आज कल डीजिटल जालसाज बहुत हो गये हैं, ऐसे में हर कोई अपनी सुरक्षा के लिए अहम कदम उठा रहे हैं। कोई क्रेडिट कार्ड के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहा है तो कोई रिवार्ड पांइट के नाम पर पैसे लूटने की कोशिश कर रहा हैं। अब पॉलिसी वालों के लिए भी असली पॉलिसी को बेचकर बदले में पैसे देने की बात की जा रही है। ऐसे में आपको सतर्क रहना जरूरी हो गया है। खबर आई है कि एलआईसी ने भी अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है।
खबरें ऐसी आई हैं कि जिसमें लोगों को अच्छी रकम देने का भरोसा दिलाकर उनकी मौजूदा बीमा पॉलिसी खरीदने का प्रलोभन दिया जा रहा है. इसलिए लोग अपनी बीमा पॉलिसी कंपनियों को सरेंडर नहीं करके, उन्हें इस तरह से बेच दे रहे हैं. अब एलआईसी ने इस पर अपनी स्थिति साफ की है.
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने ग्राहकों को एक सख्त चेतावनी दी है, अगर कोई व्यक्ति या बिजनेसेस उन्हें उनकी करेंट बीमा पॉलिसी के बदले अच्छी रकम देकर उसे खरीदने का लालच दें, तो वह उससे बचें. सीधे-सीधे लोगों को इस तरह के प्रलोभन से दूर रहने के लिए कहा है. उसका कहना है कि पॉलिसी होल्डर्स अपनी बीमा पॉलिसी को लेकर कोई भी डिसिजन काफी सोच-समझकर लें. इससे उनकी फैमिली का इंश्योरेंस कवर रिस्क बढ़ सकता है.
Comments