स्टॉक मार्किट

Adani Group की करीब ₹1.3 लाख करोड़ निवेश करने की योजना

समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने मंगलवार को कहा कि समूह ने कारोबार बढ़ाने के लिए अगले सात से 10 साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹8,34,325 करोड़) के निवेश अनुमान को दोगुना कर दिया है.

समूह की बंदरगाह से लेकर ऊर्जा, हवाई अड्डा, जिंस, सीमेंट और मीडिया क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों में कुल निवेश का 70 प्रतिशत आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा और शेष राशि कर्ज़ के ज़रिये जुटाई जाएगी. समूह ने इससे पहले अगले सात से 10 साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश का अनुमान जताया था. इसमें से ज़्यादातर निवेश समूह के तेज़ी से बढ़ते नवीन ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन और हवाई अड्डा तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में किया जाना है.

2050 तक अपनी सभी कंपनियों में कार्बन उत्सर्जन शुद्ध रूप से शून्य स्तर पर लाने का लक्ष्य रखा है अदाणी समूह नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 2030 तक ₹2 लाख करोड़ का निवेश करेगा. वर्तमान में सौर और पवन ऊर्जा समेत नवीकरणीय स्रोतों से बिजली उत्पादन की क्षमता 10,000 मेगावॉट से अधिक है. समूह 2030 तक 50,000 मेगावॉट क्षमता तक पहुंचने के लिए हर साल 6,000 से 7,000-मेगावॉट क्षमता जोड़ने पर ध्यान दे रहा है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने बीते वित्तवर्ष 2023-24 में 2,800 मेगावॉट क्षमता जोड़ी है. यह देश में साल के दौरान सृजित कुल उत्पादन क्षमता का 15 प्रतिशत है. उन्होंने कहा, “इस साल हमारा लक्ष्य 6,000 मेगावॉट है

समूह वर्तमान में 5.2 मेगावॉट क्षमता की पवन टर्बाइन बनाता है, जो गुजरात में खावड़ा जैसे उच्च क्षमता वाले क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News