ज़ी म्यूज़िक ने एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया हैं. जो कि साबरमती ट्रेन दुर्घटना पर आधारित कहानियों और धारणाओं को चुनौती देने वाली फ़िल्म बताई जा रही है। फ़िल्म के मेकर्स का दावा है कि “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” साबरमती ट्रेन दुर्घटना के पीछे की सच्चाई देश के सामने उजागर करेगी . गुजरात के गोधरा के २२ साल पहले हुए इस अमानवीय घटना के पीछे की साजिश की परतों का पता लगायेंगी.
ट्रेलर में ट्रेन पर हमले में आग लपटों के बीच जलते निर्दोष लोगो की चीखें निकल रही हैं और इन सबके बीच में रणवीर शौरी कहते हैं साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया बल्कि उनको जलने दिया गया। फिल्म में रणवीर शौरी एक एडवोकेट के किरदार में है।
फिल्म का ट्रेलर एक यू-ट्यूब चैनल (Artverse Studios) पर दिखाया गया है जिसका वीडियो में हम जहां शेयर कर रहे हैं।
फिल्म में एक इमोशनल दृश्य हैं जिसमें पत्नी को ट्रेन पर पहुँचाने आये एक पति को देखकर अभिनेत्री देनिशा घूमरा कहती हैं “विदा तो ऐसे कर रहे हो जैसे हमेशा के लिए जा रही हूँ। ट्रेलर के अंत में लोकप्रिय गुजराती एक्टर हितु कनोडिया का किरदार एक सवाल करता हैं लोग मारे गये किसी एक का नाम भी जानते हैं .
Comments