मौसम विभाग के अनुसार म.प्र. के कुछ जिलों के अलावा पूरे प्रदेश में छुपपुट वर्षा और आंधी के साथ गरज-चमक होने का अलर्ट जारी किया है। केरल से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से और मणिपुर में भी बारिश के साथ जोर दार हवा भी चल सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से, गुजरात के मध्य चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है. पचमढ़ी में पारा 22.8 डिग्री, खंडवा-नरसिंहपुर में पारा 23.0 डिग्री पहुंच गया है. बंगाल की खाड़ी में मानसून ठहर गया है। अरब सागर में मानसून की स्थिति अच्छी है. इसका असर प्रदेश के मालवा-निमाड़ इलाके में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में जोरदार बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग सिस्टम एक्टिव हैं.
Comments