मनी टिप्स स्टार्टअप स्टॉक मार्किट

BSE Sensex ऐतिहासिक 80,000 अंक पर पहुंचा

3 जुलाई को मार्केट में तूफानी तेजी देखी गई। BSE Sensex कारोबार में ऐतिहासिक 80,000 अंक पर पहुंचा। वहीं NSE Nifty नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार करता दिखा। 3 जुलाई को निफ्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई के साथ खुले। बैंकिंग और FMCG स्टॉक में आई तेजी के चलते सेंसेक्स पहली बार 80,000 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा।

सुबह 10 बजे सेंसेक्स 80,000 पॉइन्ट को छूकर 11 बजे 79945 पर ट्रेड करने लगा। दूसरी तरफ निफ्टी 50 भी करीब 150 पॉइन्ट चढ़कर 24,307 की चोटी तक पहुंच गया। ऐसे में बैंक निफ्टी कहां पीछे रह सकता था वो भी लगभग 950 पाइंट चढ़कर 53125 तक पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील शामिल थे। एमएसीडी (MACD) ने Shree Renuka Sugar, Metro Brands, GE Shipping, Lloyds Metals, Sundaram Finance और UPL के शेयर में मंदी का संकेत दिया है।

JK Paper, Solar Industries, Sumitomo Chemicals, Godrej Properties, GRSE, Century Textiles और V-Guard इन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली.

एक कारोबारी दिन पहले यानी 2 जुलाई 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,42,18,879.01 करोड़ रुपये था। आज यानी 3 जुलाई 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,43,94,670.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 1,75,791.79 करोड़ रुपये बढ़ गई है। सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 20 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील में है। वहीं दूसरी तरफ सन फार्मा, एनटीपीसी और टीसीएस Get App में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों क लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News