उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव से सोमवार को मुलाकात में उनको एक खास भेंट दिया. इस चैंपियन गेंदबाज को अयोध्या में बने राम मंदिर बना हुआ एक सिक्का मिला.
भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के खिताब पर 17 साल के बाद कब्जा जमाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी पलट दी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई. टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य कुलदीप यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की.
कुलदीप यादव हे अपनी शादी को लेकर कहा
भारत ने 29 जून को बारबाडोस में हुए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 12 रनों से हराकर अपना दूसरा टी-20 विश्व कप खिताब जीता था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया का स्वदेश वापसी पर दिल्ली और मुंबई में जहां भव्य स्वागत किया गया था। चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव जब अपने शहर कानपुर पहुंचे तो ढोल नगाड़ों से वेलकम किया गया था। कुलदीप यादव से जब घर पहुंचने के बाद सवाल किया गया था कि वह शादी कब कर रहे हैं? तो उन्होंने बेबाक अंदाज में इसका जवाब दिया। दरअसल, एनडीटीवी से बातचीत में कुलदीप यादव हे अपनी शादी को लेकर कहा कि जल्द ही आपको ये खुशखबरी मिलेगी।
Comments