Israel-Hamas War: इजराइल ने गाजा के चौथे स्कूल पर किया हमला

इस्राइल ने दक्षिणी गाजा के फलस्तीनी क्षेत्र में एक स्कूल पर हमला किया, जिसमें मरने वालों की संख्या करीब 27 पहुंच चुकी है। स्कूल को विस्थापित फलस्तीनियों ने अपना आश्रय स्थल बनाया हुआ था। इस्राइल की तरफ से यह चार दिनों में किया गया लगातार चौथा हमला है। हालांकि, इस हमले को लेकर इस्राइल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

इस्राइली सेना द्वारा गाजा शहर में चर्च द्वारा संचालित होली फैमिली स्कूल को निशाना बनाया गया। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, नुसीरात में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित एक और स्कूल को इस्राइल ने सोमवार को अपना निशाना बनाया। इस हमले में कई लोगों को घायल होने की खबर सामने आई थी। एक स्थानीय अस्पताल ने कहा कि कई लोगों को इलाज के लिए ले जाया गया था।

इजरायली लड़ाकू विमानों ने खान यूनुस शहर के पूर्व में मौजूद अबासन अल-कोबरा इलाके में विस्थापित लोगों के लिए रिहाइश की जगह बनने वाले अल-अवदा स्कूल को निशाना बनाया, इजराइल ने स्कूल के गेट को निशाना बनाया.इजराइल को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने आदेश दिया था कि वो इजराइल में अपने हमलों पर लगाम लगाए.

आश्रय स्थलों में 500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं
हमास ने अक्तूबर को इस्राइल पर हमला किया था, जिसके बाद से इस्राइली सेना ने गाजा में फलस्तीनी क्षेत्र को अपना निशाना बनाया। इस्राइल की जवाबी कार्रवाई के साथ युद्ध की शुरुआत हुई और तब से अब तक गाजा में चलने वाले स्कूल और अन्य आश्रय स्थलों में 500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News