अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी 119 अरब डॉलर की नेटवर्थ में गुरुवार को 30 करोड़ डॉलर का गिरावट आई लेकिन इसके बावजूद उनकी रैंकिंग बढ़ गई। इसकी वजह यह रही कि माइकल डेल की नेटवर्थ में 2.42 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह अमीरों की लिस्ट में अंबानी से नीचे खिसक गए।
ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर
दुनिया के 10 टॉप अरबपतियों में से आठ की नेटवर्थ में गिरावट आई। टेस्ला समेत कई कंपनियों को चला रहे मस्क की नेटवर्थ में 15.9 अरब डॉलर की भारी-भरकम गिरावट आई। हालांकि वह 258 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे बड़े रईस बने हुए हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ने गुरुवार को 4.7 अरब डॉलर गंवाए और वह 217 अरब डॉलर के साथ अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 3.87 अरब डॉलर बढ़ी और वह 201 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ में शुक्रवार को 1.21 अरब डॉलर यानी करीब 1,01,05,84,13,500 रुपये का इजाफा हुआ। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 121 अरब डॉलर पहुंच गई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं।
अमीरों की लिस्ट
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में लैरी पेज (164 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (161 अरब डॉलर) छठे, लैरी एलिसन (159 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (156 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (155 अरब डॉलर) नौवें और वॉरेन बफे (135 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर है। टॉप 10 में इस साल केवल अरनॉल्ट की नेटवर्थ में गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ 2.19 अरब डॉलर गिरी है। एआई चिप बनाने वाली अमेरिकन कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग 113 अरब डॉलर के साथ 13वें और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 103 अरब डॉलर के साथ 14वें नंबर पर हैं।
Comments