Benefits of neem in hindi : नीम में बहुत सारे औषिधय गुण पाए जाते हैं, जो बहुत से रोगों को दूर करते हैं नीम बहुत कड़वी होती है परंतु इसके बहुत सारे स्वास्थ्यवर्धक फायदे हैं नीम का प्रयोग हर्बल ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड साबुन एंटीसिप्टक क्रीम, मधुमेह नाशक चूर्ण, दातुन, कॉर्न टक आदि के रूप में किया जाता है तो आईए जानते हैं नीम के घरेलू नुस्खों के बारे में..
त्वचा रोगों में नीम के फायदे – skin ke liye neem ke fayde
- खुजली, घमोरिया, एक्जिमा, सोरायिसस और कुष्ठ आदि त्वचा संबंधी रोगों में नीम की पित्तयों को पीसकर उसका लेप बनाकर लगाने से बहुत फायदा मिलता है।
- सुबह नीम की नई ताजी पत्तियों को सेंधा नमक के साथ पीसकर खाने से रक्त साफ होकर फोड़े-फुंसी ठीक हो जाते हैं।
- नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करके उस पानी से नहाने से चर्म रोग दूर होते हैं और इसके साथ ही यह चेचक के उपचार में भी बहुत सहायक है
- नीम की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें, और उसके छोटी छोटी गोली बनाकर सुबह खाली पेट शहद में डुबोकर खाने से सभी प्रकार की एलर्जी दूर होती है।
- नीम के छाल का लेप बनाकर लगाने से घाव ठीक हो जाते हैं।
- नीम की पत्तियों को चबाने से रक्त साफ हो जाता है और सभी प्रकार के रक्तविकार दूर होते हैं और शरीर कांतिवान बनता है।
- नीम की पत्तियों को संतरे के छिलके से के साथ पानी में उबालें इसका पेस्ट बनाकर उसमें शहद दही और सोया मिल्क मिलाकर एक पेस्ट तैयार किजए इसे हफ्ते में तीन बार चेहरे पर लगाइए इससे चेहरे के पिंपल वाइट हेड्स ब्लैक हेड्स और पोर्स छोटे हो जाते हैं।
- नीम के पानी को शहद या कच्चे दूध के सार्था मक्स करके चेहरे पर लगाने से चेहरे का रूखापन दूर होता है और चेहरे पर नमी बनी रहती है।
नीम का अन्य रोगों में फायदा – Benefits of neem in hind
नीम की सूखी पत्तियों को पीसकर मेहंदी आंवला रीठा शिकाकाई में मलाकर बालों में एक घंटा लगाएं तथा उसके बाद बालों को धुले इसके प्रयोग से कुछ दिनों में बाल काले व मुलायम होते हैं और डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है।
- नीम की पत्तियों को चबाने से पेट के गैस व पेट के अन्य समस्याओं के साथ टीवी व यूरिन इन्फेक्शन दूर होता है।
- नीम के सीखें 10 प्रमुख 10 ग्राम कालीमिर्च दोनों को पीसकर सुबह शाम पीने से बुखार ठीक हो जाता है।
- कटने-छिलने या फोड़ा हो जाने पर नीम का पेट लगाने से दर्द कम होता है और घाव ठीक हो जाता है।
- नीम के बीज की गिरी और चीनीमिलाकर खाने से पुराने दस्त बंद हो जाता है।
- नीम और बेर के पत्तों को पानी में उबालकर उसे बालों को धोने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है बाल काले होते हैं और बालों की लंबाई तेजी से बढ़ती है।
- स्त्री योनी में फुंसी या चकत्ते होने पर नीम की पत्तियों को उबालकर गुनगुने जल से धोने से फुंसी और चकत्ते दूर हो जाते हैं।
- नीम के बीजों के चूर्ण को खाली पेट गुनगुने पानी के साथ खाने से बवासीर ठीक हो जाता है
- नीम की दातुन करने से दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं
- निमोनिया होने पर नीम की पत्तियों का रस हल्का सा गर्म करके सीने पर मिलश करने से बहुत फायदा मिलता है।
Comments