Bhopal Samachar : सरकार ने रेलवे स्टेशन को शानदार लुक देने पर काम शुरू हो गया है। तैयार होने के बाद भोपाल स्टेशन बाहर से भोजपुर मंदिर की तरह दिखेगी। रानी कमलापति की तरह ही दूर से दमकेगा भोपाल रेलवे स्टेशन, बाहर से भोजपुर मंदिर की झलक दिखेगी। इसके लिए पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने स्टेशन का निरीक्षण किया है। साथ ही खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज का सघन निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने संबंधित रेलकर्मियों से बात की
महाप्रबंधक ने रेल अधिकारियों की एकीकृत ड्राइवर और गार्ड क्रू लॉबी का निरीक्षण किया, जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों, ट्रेन मैनेजर एवं सुरक्षा से संबंधित रेलकर्मियों से बात की। उन्होंने रेस्टोरेंट के संचालक को खाने की क्वालिटी सुधारने और साफ-सफाई के निर्देश दिए।
Comments