Budget 2024 updates : इस बार के बजट में ईपीएफ खाताधारकों को बड़ी सौगात मिल सकती है। वित्त मंत्री बजट में कर्मचारी भविष्य निधि में योगदान के लिए न्यूनतम बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं। इसे ।5,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
पीएफ योगदान में 4200 रुपये तक की बढ़ोतरी
मौजूदा समय में कर्मचारी और कंपनियां दोनों ईपीएफ खाते में बेसिक सैलरी के आधार पर 2-2 फीसदी का योगदान करते हैं। जहां कर्मचारी का पूरा योगदान भविष्य निधि खाते में जमा किया जाता है। वहीं कंपनियों के योगदान का 8.33 फीसदी कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है। बाकी 3.67 फीसदी पीएफ खाते में जमा किया जाता है। बेसिक सैलरी 25000 रुपये होने पर प्रत्येक का योगदान 3000 रुपये हो जाएगा। तब कंपनियों के योगदान में से 2082.5 रुपये पेंशन कोष और 97.5 रुपये पीएफ खाते में जाएंगे। यानी पीएफ योगदान में 4200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।
मिडिल क्लास को मिल सकती है बड़ी राहत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंक खातों में मिलने वाले ब्याज पर लगने वाले इनकम टैक्स पर छूट का दायरा बढ़ा सकती हैं। इससे मिडिल क्लास की चांदी हो सकती है। बताया जा रहा है कि बजट में इसके तहत अकाउंट होल्डर्स को 25 रुपये तक की ब्याज मिलने पर टैक्स फ्री की जा सकती है। मौजूदा समय में यह लिमिट 10,000 रुपये है।
Comments