अन्य स्टेट बुक्स मध्य प्रदेश

मधुबनी में मिलेंगी मैथिली साहित्य संबंधित सभी किताबें

All books can be found in Madhubani : मधुबनी जिला बिहार के दरभंगा प्रमंडल में स्थित है, जो मिथिला संस्कृति का प्रमुख केंद्र है। इस क्षेत्र में राजा जनक और सीता का वास स्थल होने से हिंदुओं के लिए अत्यधिक पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। मधुबनी से आपको मिथिलांचल के साहित्य को संजीवनी देने वाली कई पुस्तकें मिलेंगी।

जानकी पुस्तक भवन किताबें

मधुबनी में ही आपको ऐसे कई पुस्तकाल मिल जाएंगे जो मिथिलांचल के साहित्य को सहेजने के काम करते आ रहे है। उन्हीं में से एक है मधुबनी के गौशाला चौक स्थित जानकी पुस्तक भवन, जो अपने नाम के साथ-साथ मिथिलांचल की लोककलाओं को संभालने का काम कर रहा है. इसके संस्थापक सुनील कुमार झा ने जानकी पुस्तक भवन के नाम से एक दुकान भी खोली है. जिसमें आपको मैथिली की तमाम किताबें मिल जाएगी. यहां कवि विद्यापति और मंडन मिश्र समेत कई विद्वानों की रचनाएं उपलब्ध है।
यहां पर अयाची मिश्र, मंडन मिश्र, नागार्जुन, महाकवि विद्यापति, नान्यदेव का शासन काल, मिथिला में जितनी भी क्रांतियां हुई है और यहां के विद्वान जिन्होंने अपनी असीम छाप छोड़ी है, उन सभी की रचना और जीवनी पर आधारित पुस्तकें मैथिली भाषा में मिल जाएगी.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News