25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहने के बाद मनु भाकर मौका चूक गईं। मनु भाकर का मुकाबला हंगरी की पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक वेरोनिका मेजर से शूट-ऑफ में हुआ और वे 28 अंकों पर बराबर थीं यहां पर आकर मनु भाकर का खेल समाप्त हुआ।
भाकर ने फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुछ समय के लिए आठ निशानेबाजों के बीच शीर्ष स्थान पर रहीं, लेकिन वह अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख सकीं और अंततः चौथे स्थान पर रहीं।
दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने स्वर्ण पदक जीता
दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने शीर्ष स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। फ्रांस की केमिली जेड्रेजेवस्की को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा और हंगरी की वेरोनिका मेजर तीसरे स्थान पर रहीं।
इससे पहले भाकर ने महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। मनु-सरबजोत ने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ मैच में दक्षिण कोरिया के ली वोनहो और ओह ये जिन को 16-10 से हराया।
भारत के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज भी बने ।
Comments