उत्तर प्रदेश

20 अगस्त से 4 सितंबर के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, MP को मिलेगी पटना, लखनऊ एवं मुंबई के लिए डायरेक्ट Vande Bharat Train

Vande Bharat Announcement

Indian Railway 2024 update : फेस्टिव सीजन में रेल यात्रियों के लिए रेल विभाग ने नई ट्रेनों की व्यवस्था की है। त्योंहार के इस सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 14 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए है।

भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल ट्रेन :

रामदेवरा मेला के समय ट्रेनों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रहती है. भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने रामदेवरा मेला के लिए 5 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है.

गाडी सं. 04863, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 21 अगस्त से 20 सितंबर तक भगत की कोठी (जोधपुर) से मध्य रात्रि 00.55 बजे रवाना होकर 05.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। गाडी सं. 04864, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त से 20 सितंबर तक रामदेवरा से 06.00 बजे रवाना होकर 09.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी ।रामदेवरा-भगत की कोठी रूट पर ट्रेन जोधपुर, राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिवरी, ओंसिया, मारवाड लोहावट और फलौदी स्टेशनों पर रुकेगी।

भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल:

गाडी सं. 04865, भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से 20 सितंबर तक भगत की कोठी (जोधपुर) से 11.50 बजे रवाना होकर 15.45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। गाडी सं. 04866, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त से 20 सितंबर तक रामदेवरा से 16.30 बजे रवाना होकर 20.50 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल ट्रेन :

गाडी सं. 04737, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर से 18 सितंबर तक श्रीगंगानगर से 10.25 बजे रवाना होकर 21.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी. इसी तरह गाडी सं. 04738, रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेलसेवा 4 सितंबर से 18 सितंबर तक रामदेवरा से 22.05 बजे रवाना होकर 08.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन रेल केसरीसिंह पुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ़, रजियासर, अर्जनसर, महाजन, लूनकरनसर, धीरेरा, लालगढ़, कोलायत और फलौदी स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी संख्या 09330 सीहोर-उज्जैन स्पेशल प्रतिदिन सीहोर से 20.30 बजे रवाना होगी और 21.20 बजे शुजालपुर, 22.20 बजे मक्सी और 23.10 बजे उज्जैन पहुंचेगी। सीहोर-उज्जैन सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन सीहोर से 14.20 बजे रवाना होगी और 15.10 बजे शुजालपुर, 16.00 बजे मक्सी और 16.45 बजे उज्जैन पहुंचेगी।ये ट्रेनें 26 अगस्त तक चलेंगी और शुजालपुर और मक्सी स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकेंगी।

गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 2 सितंबर से 28 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर स्टेशन से 6:00 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा 7:20 बजे, दमोह 8:45 बजे, सागर 9:45 बजे और मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। 01708 श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 3 सितंबर से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीमाता वैष्णौ देवी कटरा स्टेशन, अगले दिन सागर , कटनी और बुधवार जबलपुर स्टेशन पहुचेगी।

गाड़ी संख्या 06115 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 21-28 अगस्त और 4 सितंबर 2024 (बुधवार) को चलेगी। ट्रेन अगले दिन वेलांकन्नी पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 06116 बनकर वेलांकन्नी से 22 -29 अगस्त और 5 सितंबर 2024 (गुरुवार) को चलकर अगले दिन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी।यह ट्रेन नेय्याट्टिनकारा, कुलीथुराई, एरानिएल, नागरकोइल टाउन, वल्लियूर, तिरुनेलवेली, कोविलपट्टी, सत्तूर, विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर और नागपट्टिनम स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी संख्या 04791 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 30 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 13 सितंबर तक रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान करके सुबह 10:25 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04792 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त 30 अगस्त तक व 10 सितंबर 13 सितंबर तक गोगामेड़ी से सुबह 10:55 बजे प्रस्थान करके शाम 4:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04795 रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर से 12 सितंबर तक रेवाड़ी से शाम 6 बजे प्रस्थान करके रात्रि 10:30 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04796 गोगामेड़ी-रेवाड़ी मेला स्पेशल 20 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं 10 सितंबर 12 सितंबर तक गोगामेड़ी से रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान करके सुबह 5:15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

Vande Bharat-Indian Railways Big Announcement :

पटना, मुंबई और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राजधानी भोपाल से सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अब हर दिन मुंबई, पटना और लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। आरकेएमपी-निजामुद्दीन नई दिल्ली (RKMP-nizamuddin) वंदे भारत एक्सप्रेस में भी दो स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।

मध्य प्रदेश को मिलेगी पटना, लखनऊ एवं मुंबई के लिए डायरेक्ट Vande Bharat sleeper train

भोपाल से मुंबई, पटना और लखनऊ जाने के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। रेल्वे यात्रियों को परेशान देखते हुए रेल्वे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया है। लंबे अर्से से मुबंई के लिए सीधी ट्रेन की मांग (Vande Bharat Sleeper Train) चल रही है, जो कि अब पूरी होगी। ऐसी उम्मीद है कि दिपावली से पहले ये शुरू हो जाएंगी।

20 अगस्त के दिन इन ट्रेंनों को Cancle किया जा सकता है

Train No. 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक और 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल।
Train No. 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल कैंसिल।
Train No. 08282 तिरोडी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी और 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल कैंसिल।
Train No. 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने Train नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
Train No. 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी -टाटा और 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस कैंसिल।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों की विस्तृत जानकारी 139 अथवा www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News