स्टॉक मार्किट

सेबी ने किया खुलासा : 93% इंडिविजुअल्स गंवा रहे फ्यूचर्स-ऑप्शंस में पैसा

Sebi report trading F&O

SEBI Report: फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में कितने ट्रेडर्स पैसे गंवा रहे हैं, सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच तीन वर्षों में 93% ट्रेडर्स ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस मैं 1.8 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए।

सैबी की स्टडी से खुलासा : 2 लाख रुपये का औसत घाटा

सैबी की स्टडी से खुलासा हुआ है कि इंडिविजुअल F&O Traders में 93 फीसदी को तीन वित्त वर्षों मैं घाटा हुआ। इनका औसतन घाटा करीब 2 लाख रुपये रहा जिसमें ट्रांजैक्शन कॉस्ट भी शामिल है। इससे भी अहम ये है कि जिन्हें घाटा हुआ! है, उसमें से 3.5 फीसदी यानी 4 लाख ट्रेडर्स को औसतन 28 लाख रुपये का घाटा हुआ। वहीं सिर्फ एक फीसदी ही ऐसे रहे जो 1 लाख रुपये से अधिक मुनाफा कमाने मैं सफल रहे। सैबी की जनवरी 2023 में प्रकाशित अपनी स्टडी में कहा था कि वित्तीय वर्ष 2022 में व्यक्तिगत खुदरा करोबारियों में से 89% को नुकसान उठाना पड़ा था।

रिपोर्ट के मुताबिक इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में व्यक्तिगत निवेशकों की संख्या पिछले तीन वर्षों में तेजी बढ़ी है, F&O ट्रेडिंग करने वाले 75 फीसदी से ऐसे हैं, जिनकी आय वित्त वर्ष 2024 में 5 लाख रुपये से कम थी। अब लगातार घाटे के बावजूद ट्रेडिंग जारी रखने वालों के आंकड़ों की बात करें तो सेबी के मुताबिक 75 फीसदी से अधिक ट्रेडर्स लगातार घाटे के बावजूद F&O में ट्रेडिंग जारी रखे हुए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News