छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ से उज्जैन, मथुरा, काशी और अयोध्या के लिए डायरेक्ट बस सुविधाएं

छत्तीसगढ़ से उज्जैन, मथुरा, काशी और अयोध्या के लिए डायरेक्ट बस सुविधाएं चालू होने वाली है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने MP से 53 नए मार्गों पर बस संचालित करने का MoU किया है। इसके साथ ही UP और महाराष्ट्र सरकार से नए मार्गों पर बसों को चलाने के लिए MoU करेगी। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि जल्द ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई शहरों के बीच 53 नए मार्गों पर जल्द ही यात्री बसों का संचालन होगा।

हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर में विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ cm ने कहा है कि हमारी सरकार राज्य में वेलनेस टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को प्रतिवर्ष राज्योत्सव के अवसर पर पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की।

आरटीओ की रिपोर्ट मिलने के बाद परमिट जारी होगा

चिन्हित रूट, पहले से चल रहे वाहनों की संख्या, समय चक्र का सर्वे करने और संबंधित जिले के आरटीओ की रिपोर्ट मिलने के बाद परमिट जारी किया जाएगा। साथ ही दावे-आपत्तियों की सुनवाई कर उनका निराकरण भी किया जाएगा। दोनों राज्यों के बीच यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह कवायद लंबे समय से चल रही थी।

Comments

Related News