Terrorist Attack on the headquarters of Turkish Aerospace Industries (TUSAS) near Ankara
तुर्किये की राजधानी में अंकारा में देश की प्रमुख एयरोस्पेस सुविधा पर आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है। तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) में भी गोलियों की आवाजें सुनी गईं। हमले में 4 लोग मारे गए और 14 घायल हो गए। हमले में एक आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरे ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ भी की। हालांकि बाद में वह ढेर हो गया।
Terrorist Attack on the headquarters of Turkish : तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़े आतंकी हमले की खबर है। वहां के गृह मंत्री ने अली येर्लिकाया बताया कि तुर्किये के एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर हमले किए गए है। इन हमलों में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल भीहुए हैं। हालांकि, अली येर्लिकाया ने राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज पर हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी है।
अंकारा के मेयर ने एक स्थानीय टीवी को बताया कि हमले में 4 लोग मारे गए हैं और 14 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, इस घटना की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें हमलावर गोलीबारी करते हुए हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, TUSAS सुविधा में एक जोरदार विस्फोट के बाद गोलीबारी हुई। स्थानीय मीडिया द्वारा प्रसारित सुरक्षा फुटेज में सुरक्षा कर्मियों के शिफ्ट बदलने के दौरान हमलावरों का एक ग्रुप टैक्सी में परिसर में आता हुआ दिखाई दिया।
Comments