Mahila Samman Certificate: महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट अगले साल बंद हो सकती है। ये स्कीम महिलाओं के लिए थी लेकिन अब इस योजना में महिलाएं मार्च 2025 तक निवेश कर सकती हैं। महिलाओं के पास निवेश के लिए सिर्फ चार महीने का समय बचा है। सूत्रों के अनुसार अब तक इस योजना में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। यह स्कीम एफडी से अधिक ब्याज दे रह है और जोखिम से मुक्त है, जो इसे महिलाओं के लिए आकर्षक बनाता है।
Mahila Samman Savings Certificate
इस स्कीम में निवेश करने पर FD से ज्यादा ब्याज मिलता है. हालांकि सीनियर सिटीजंस को FD में निवेश पर इस स्कीम के मुकाबले ज्यादा फायदा मिल सकता है। महिलाएं जिनकी उम्र 60 साल से कम है, उनके लिए महिला सम्मान सर्टिफिकेट योजना में निवेश करना काफी फायदेमंद है. अगर कोई महिला इस योजना में 2 लाख रुपये निवेश करती है तो दो साल बाद उसे 32,044 रुपये का ब्याज मिलेगा और निवेश की गई कुल रकम 2,32,044 रुपये हो जाएगी।
कौन खोल सकता है खाता? महिला सम्मान योजना किन बैंकों में उपलब्ध है?
इस योजना के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की कोई भी महिला अपना खाता खुलवा सकती है। यदि महिला की बेटी है, तो वह बेटी के नाम से भी खाता खुलवा सकती है। खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या चुनिंदा बैंकों में खोला जा सकता है, जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
- खाते की शर्तें और लाभ
- न्यूनतम निवेश राशिः 1000 रुपये।
- अधिकतम निवेश राशिः 2 लाख रुपये।
- पीरियडः 2 साल।
इमरजेंसी में खाता खुलने के एक साल बाद कुल जमा राशि का 40% निकाला जा सकता है। योजना पर अभी 7.5% की दर से सालाना फिक्स ब्याज मिल रहा है. हालांकि इसमें ब्याज की गणना तिमाही के आधार पर होती है। अकाउंट खुलने के एक साल बाद कुल जमा रकम में से 40 फीसदी तक रकम किसी इमरजेंसी में निकाली जा सकती है।
योजना की मुख्य विशेषताएं:
- सभी लड़कियों और महिलाओं को आकर्षक और सुरक्षित निवेश विकल्प प्रदान करता है।
- इस योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2025 तक या उससे पहले दो वर्ष की अवधि के लिए खाता खोला जा सकता है।
- एमएसएससी के तहत जमा की गई राशि पर 7.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा, जो तिमाही आधार पर संयोजित होगा।
- न्यूनतम ₹1,000/- तथा 100 के गुणकों में कोई भी राशि, अधिकतम ₹2,00,000/- तक जमा की जा सकती है।
- इस योजना के अंतर्गत निवेश की परिपक्वता अवधि खाता खोलने की तिथि से दो वर्ष है।
- इसमें न केवल निवेश में लचीलापन बल्कि योजना अवधि के दौरान आंशिक निकासी में भी लचीलापन शामिल है। खाताधारक योजना खाते में पात्र शेष राशि का अधिकतम 40% तक निकालने के लिए पात्र है।
Comments