Navjot Singh Sidhu agrees to return to Kapil Sharma’s show on one condition
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ शुरू से ही दर्शकों का बेशक मनोरंजन करता आ रह है लेकिन क्या आपको पता है कि इस शो में दिखाई जाने वाली हंसी और कलाकारों के फोटो पर दिखाए जाने वाले कमेंट्स फर्जी होते हैं। जी हां, आपने देखा होगा कि इस शो पर हर बार स्टार्स से लेकर खिलाड़ी तक पहुंचते हैं और हंसी मजाक के बीच अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे करते हैं। इन्हीं खुलासों के बीच एक बार फिर से कपिल शर्मा का ये शो विवादों में आ गया है। इस बार कपिल शर्मा के शो पर WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाया है।
फर्जी होते हैं स्टार्स की तस्वीर पर दिखाए कमेंट्स
WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाया है कि कलाकारों के फोटो पर दिखाए जाने वाले कमेंट्स फर्जी होते हैं। कुछ कमेंट थे जो मुझे अच्छे नहीं लगे। मुझे लेकर मेरी पर्सनालिटी को लेकर। मैंने फोटो में हर एक कमेंट चेक किए मुझे कही वो कमेंट नहीं मिला।
सौरभ के आरोपो पर अब तक कपिल शर्मा का कोई बयान सामने नहीं आया
मैंने कपिल की टीम को बोला तो फिर उनकी टीम ने कमेंट करने शुरू किए। अब तुरंत किए गए कमेंट का डेट और टाइम तो पुराना हो नहीं सकता है। उसे आप बदल तो नहीं सकते। मुझे अच्छा नहीं लगा कि आपने मेरे पर ऐसे कमेंट किए।’ ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, सौरभ के इन आरोपो पर अभी तक कपिल शर्मा का कोई बयान सामने नहीं आया है।
कपिल शर्मा बनाते हैं फेक कमेंट्स
एक यूट्यूब पॉडकास्ट में, एक्टर सौरव गुर्जर ने उस विवाद के बारे में बात की जो ‘द कपिल शर्मा शो’ में हुआ था। उन्होंने कहा कि हर कोई मानता है कि कपिल शर्मा मशहूर हस्तियों के पोस्ट पर कमेंट पढ़ते हैं, जो आमतौर पर नेटिजन्स वहां करते हैं लेकिन यह असल मामला नहीं है।
कौन हैं सौरव गुर्जर?
सौरव ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में विलन का रोल प्ले किया था। 2023 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में रणबीर जब आए थे, तब पोस्ट का पोस्टमॉर्टम सेगमेंट के दौरान एक्टर के साथ सौरव की एक तस्वीर पर चर्चा की जा रही थी। उस वक्त कपिल एक्टर्स की पोस्ट पर नए-नए और मजेदार कमेंट जोर-जोर से पढ़ते थे और हर कोई हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाता था।
क्या हो गई द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी
कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो में नवजोत सिंह सिद्धू पहले की तरह जज की कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. अपनी कुर्सी छिनती देख अर्चना पूरन सिंह काफी घबराई नजर आईं. अर्चना पूरन की बात सुनकर शो में आए हरभजन सिंह भी नवजोत सिंह सिद्धू को सपोर्ट करते दिखे. हरभजन बोले- कुर्सी पर चाहे जो बैठ जाए, लेकिन वो सिद्धू नहीं बन सकता.
Comments