अन्य स्टेट टेलीविज़न बॉलीवुड

Saif Ali Khan stabbed update: सैफ अली खान पर रात में चाकू से हमला, एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती Saif Ali Khan stabbed in Mumbai home

Saif Ali Khan stabbed in Mumbai home : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू लगा है। सैफ को रात 3.30 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। बताया जा रहा है कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया। उनमें से दो घाव गहरे हैं। एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगा है।

सैफ अली खान पर हमले की वजह

खबर आ रही है कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई है। हमले में सैफ के घर का एक कर्मचारी भी जख्मी हुआ है। फिलहाल लीलावती अस्पताल में डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे, सैफ का इलाज कर रहे हैं।

हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने 7 टीमें गठित की। पुलिस की अभी अभिनेता से बात नहीं हुई।

घर के बाहर घबराई हुई नजर आईं करीना

अपार्टमेंट के बाहर से देर रात का करीना कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टाफ से बात करते हुए घबराई नजर आ रही हैं। उनके साथ उस दौरान 3 फीमेल और 1 मेल स्टाफ मौजूद था।

मुंबई पुलिस ने क्या कहा?

सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात 2 बजे एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा. सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खन पर ही अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया।

फिलहाल मुंबई पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हमला किसने और क्यों किया. मुंबई पुलिस की एक टीम जांच के लिए उनके घर पर पहुंच गई है. जानकारी जुटाने के लिए पुलिस सैफ अली खान के घर के स्टाफ के 5 सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News