Jio Entertainment plan : अनलिमिटेड कॉल और 12 ओटीटी ऐप्स, जानें Sim Card Active rule 2025

Jio Entertainment plan recharge update : जियो ने हमेशा की तरह अपने ग्राहक को खुश करने के लिए इस बार भी फिर से बड़ा धमाका किया। इस धमाके के तहत जियो की ओर से दो नए मनोरंजन प्लान पेश किये जा रहे हैं।

क्या है jio का नया प्लान – 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

जियो के इस नए प्लान में 448 रुपये और 175 रुपये में आते हैं। इन प्लान में में 28 दिनों की वैधता, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 12 ओटीटी ऐप्स मिलते हैं। जबकि 175 रुपये वाले प्लान में 10GB डेटा और 10 ओटीटी ऐप्स मिलते हैं, लेकिन इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, FanCode, JioTV, JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

कंपनी की ओर से दो खास जियो प्लान को पेश कर रही है, जिन्हें एंटरटेनमेंट प्लान के नाम से जाना जाता है। यह प्लान 448 रुपये और 175 रुपये में आते हैं। इन दोनों प्लान में एंटरनेटमेंट का फुल मजा मिलता है। इन दोनों प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग के सात 12 ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

अब जियो से जितना मर्जी उतना कॉलिंग

यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है. यानी कि आप देश भर में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे।

सिम कार्ड की वैलिडिटी से जुड़े TRAI के नए नियम

TRAI Sim Card New Rule : TRAI ने सिम कार्ड से जुड़े कुछ नियम जारी किए. आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप 90 दिन तक बिना रिचार्ज कराए अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं। 90 दिन के बाद आपको रिएक्टिवेशन प्लान लेकर अपने नंबर को एक्टिवेट कराना होता है।

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि बिना रिचार्ज के Airtel Sim कार्ड को सिर्फ 90 दिन तक ही एक्टिव रख सकते हैं। 90 दिन के बाद कंपनी सिम को एक्टिवेट करने के लिए 15 दिन का ग्रेस पीरियड देती है।

सरकारी कंपनी बीएसएनएल के सिम कार्ड को आप सबसे ज्यादा दिनों तक बिना रिचार्ज प्लान के एक्टिव रख सकते हैं। इसमें आपको 180 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News