अन्य स्टेट उत्तर प्रदेश धर्म मध्य प्रदेश

Mauni Amavasya mahakumbh live : मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, महाकुंभ में लिए रेलवे ने जारी की ट्रेनों की सूची

आज यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है। इस अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब अभी से प्रयागराज में आना शुरू हो गया है। अभी तक 4.64 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

प्रयाग के महाकुंभ में शाम होते-होते भीड़ तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रयागराज की सड़कों से लेकर गलियां तक भर गईं हैं। भीड़ संभालने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रखी है।

शास्त्री ब्रिज पर भीड़ बेकाबू

भीड़ इतनी जबरदस्त है कि प्रशासन की व्यवस्था फैल होती नजर आ रही हैं। भीड़ ने शास्त्री ब्रिज पर बैरिकेडिंग तोड़ दी और पुल से डायरेक्ट नीचे उतरकर मेले के अंदर चले गए। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पैर रखने तक की जगह नहीं है। सिर्फ 2- घंटे में 80 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है।

मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन

त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लोग प्रयागराज आ रहे हैं. जिस वजह से शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और राजमार्ग तीर्थयात्रियों से भरे हुए हैं। प्रयागराज आ रहे आस्थावान लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए मेला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं. महाकुंभ में व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।

Railway train list for mahakumbh : रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं देखें सूची

महाकुंभ मे आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज के आसपास के बड़े स्टेशनों पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News