Mahakumbh Magh Purnima snan : महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान जारी है, जबरदस्त भीड़ है। माघ पूर्णिमा के दिन स्नान करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है। संगम से 10 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है। प्रशासन के मुताबिक, अभी तक लगभग 1.60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि आज 2.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। बड़ा स्नान होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आला अधिकारियों के साथ वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
शहर में वाहनों की एंट्री बंद
श्रद्धालु पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के बाद ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। मेला क्षेत्र में भी कोई भी वाहन नहीं चलेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। प्रशासन पार्किंग से शटल बसें चला रहा है। हालांकि, यह बेहद सीमित हैं।
![](https://indiantoppost.com/wp-content/uploads/2025/02/20250212_104451-1024x576.jpg)
माघी पूर्णिमा पर देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और ऐसे में एसडीआरएफ और PAC की टीम भी संगम के तट पर अलर्ट है. एडीजी PAC सुजीत पांडे इसकी मॉनीटरिंग बोट पर बैठकर कर रहे हैं. 1200 से ज्यादा PAC के जवान घाट पर हैं।
प्रयागराज शहर 12 फरवरी तक नो-व्हीकल ज़ोन
पूरा शहर शाम पांच बजे से नो व्हीकल जोन हो जाएगा, हालांकि आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गई है।यातायात अव्यवस्था से बचने के लिए सार्वजनिक और निजी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं।
मेला क्षेत्र समेत पूरा प्रयागराज शहर 12 फरवरी तक नो-व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है। कल्पवासियों के वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। केवल प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियाँ और स्वास्थ्य विभाग के वाहन ही अंदर जा सकेंगे।
Comments