मध्य प्रदेश

PM Modi at Bageshwar Dham : पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा कर कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास भोपाल पहुंचे

PM Modi at Bageshwar Dham : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया। इसके पहले उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजन किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में प्रस्तावित करीब 250 करोड़ की लागत से बनने वाले बालाजी सरकार इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित सभा में बुंदेलखंड के छतरपुर-टीकमगढ़ के अलावा निवाड़ी, सागर, झांसी आदि जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की और पुष्प भी अर्पित किए

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. पीएम मोदी दोपहर 2 बजे यहां पहुंचे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनकी मेजबानी की. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री उन्हें बालाजी मंदिर लेकर गए। यहां पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की और पुष्प भी अर्पित किए।

ढाई सौ करोड़ की लागत से 100 पलंग का कैंसर अस्पताल बनेगा

बागेश्वर धाम पर करीब ढाई सौ करोड़ की लागत से कैंसर अस्पताल करीब सवा दो लाख वर्गफीट में बनेगा। पहले चरण में 100 पलंग का अस्पताल बनेगा। इस बिल्डिंग में प्राकृतिक रौशनी के साथ ही कम से कम शोर होगा. इसका आकार पिरामिड की तरह होगा। जिसमें 50 मल्टी स्पेशिलिटी, 20 आईसीयू, 10 सिंगल सहित डे केयर बेड आदि रहेंगे। पांच ऑपरेटिंग रूम, एंडोस्कापी, लैब सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी। अस्पताल में देश विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी ली जाएंगी।

बालाजी सरकार की कृपा से रोशन छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा लगभग 218.05 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट का भूमिपूजन होना हम सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए सौभाग्य का विषय है। धर्म और सेवा के संगम की पावन भूमि पर इस क्षण का साक्षी बनकर हृदय आनंदित है : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में “बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट” का शिलापूजन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर से पहुंचे सीधे भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद भोपाल पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश के बीजेपी विधायकों, सांसदों और चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। एंट्री गेट पर एक एसडीएम और बीजेपी पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है, जो पास वाले नेताओं को प्रवेश करा रहे हैं। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पीएम मोदी मंच से संबोधित करने के बाद राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से चर्चा कर सकते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News