India vs Pakistan LIVE ; चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान ऑलआउट, भारत को 242 का टारगेट

INDVSPAK :चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का टारगेट दिया है। सऊद शकील ने टीम की ओर से इकलौती फिफ्टी लगाई। उन्होंने 62 रन बनाए और कप्तान मोहम्मद रिजवान (46 रन) के साथ 104 रन की साझेदारी की।

India vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मैच आज यानी 23 फरवरी को दुबई में खेला जा रहा है। मैच में पाकिस्तान टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग ली थी जो अब आल आउट हो गई है । पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का टारगेट दिया है।

India vs Pakistan LIVE score

कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें चौके सामिल हैं। उन्होंने शकील के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम ने 26 गेंदों में 23 रन बटोरे। उन्होंने पांच चौके मारे। इमाम-उल-हक 10 ने और सलमान आगा ने 19 रनों का योगदान दिया। खुशदिल शाह ने सातवें नंबर पर उतरने के बाद 39 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। उन्होंने दो छक्के लगाए।

तैयब ताहिर (4) और हारिस राउफ (8) दहाई अंक में नहीं पहुंचे जबकि शाहीन अफरीदी का खात नहीं खुला। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए। हर्षित राणा, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने एक-एक शिकार किया। पाकिस्तान के दो प्लेयर रनआउट हुए।

भारत के क्रिकेट धुरंधर : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News