Pope Francis dies : ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन

पोप फ्रांसिस के निधन पर 9 दिन का शोक मनाया जाएगा. पोप फ्रांसिस ने साल 2013 में पोप का पद संभाला था. वेटिकन द्वारा जारी एक बयान में कार्डिनल केविन फैरेल ने कहा, “प्रिय भाइयों और बहनों, मुझे बड़े दुख के साथ हमारे पोप फ्रांसिस के निधन की सूचना देनी पड़ रही है. आज सुबह 7:35 बजे रोम के बिशप फ्रांसिस प्रभु के घर लौट गए. उनका पूरा जीवन प्रभु और उनकी चर्च की सेवा के लिए समर्पित रहा. उन्होंने हमें सुसमाचार के मूल्यों को निष्ठा, साहस और सार्वभौमिक प्रेम के साथ जीना सिखाया, खासकर सबसे गरीब और हाशिए पर रहने वालों के पक्ष में.”

बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से पोप स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निमोनिया और एनीमिया का इलाज भी चल रहा था। वे 5 हफ्ते तक फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती थे।

इलाज के दौरान कैथलिक चर्च के हेडक्वॉर्टर वेटिकन ने बताया था कि पोप की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में किडनी फेल होने के लक्षण दिख रहे थे। हालांकि 14 मार्च को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News