मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश में 17 एवं 18 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है. हालांकि मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में एवं आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश एवं कहीं कहीं बिजली के साथ-साथ तेज बारिश भी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो रविवार तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित अन्य जिलों में प्री मानसून एक्टिविटी हो सकती हैं। अचानक तेज बारिश के साथ-साथ आंधी आ भी सकती है। यदि ऐसा हुआ तो तेज बारिश के कारण मौसम में ठंडक आ जायेगी और मध्यप्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है. भीषण गर्मी से जूझ रहे मध्यप्रदेश के लोगों को अब जल्द ही इससे राहत मिल सकती है. मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से लोग 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक की गर्मी को झेल रहे हैं और अब सभी को मानसूनी बारिश का बेसब्री से इंतजार है.
मध्यप्रदेश के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिस कारण आंधी-बारिश की स्थिति बनी हुई है। मध्यप्रदेश में 20 जून तक मानसून के हर हाल में आ जाने की पूरी संभावना बनी हुई है और यह मध्यप्रदेश में उसके दक्षिणी इलाकों से प्रवेश कर सकता है।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी आदि शहरों में पहले मानसून की दस्तक हो सकती है।
Comments