दिल्ली

Cabinet-Approves : खरीफ की 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का अहम फैसला लिया

न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप से लागू करना किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग रही है। इसी मांग को लेकर किसानों ने इस साल की शुरुआत में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए थे।

एमएसपी में इजाफे की घोषणा करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट ने कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों के आधार पर 14 खरीफ फसलों के लिए नई कीमतों को मंजूरी दी है। वैष्णव के अनुसार आगामी खरीफ सीजन के लिए सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी 117 रुपए बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि इससे उन्नत ए ग्रेड किस्म के धान का समर्थन मूल्य 2203 से बढ़ाकर 2,320 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। कपास के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया गया है। सामान्य किस्म के लिए यह अब ₹7,121 और दूसरी किस्म के लिए ₹7,521 हो गया है, जो कि पिछले एमएसपी से ₹510 ज्यादा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मोटे अनाजों को भी बढ़ावा देने पर ध्यान दिया है, इन्हीं में ज्वार के लिए एमएसपी ₹3,371, रागी के लिए ₹4,290, बाजरा के लिए ₹2,625 और मक्का के लिए ₹2,225 निर्धारित किया गया है।

एमएसपी में इजाफे की घोषणा

दालों में मूंग का एमएसपी ₹8,682, तुअर का एमएसपी ₹7,550 (पिछले आंकड़े से ₹550 ज्यादा) और उड़द का एमएसपी ₹7,400 तय किया गया है। धान के अलावा सरकार मे ज्वार (हाइब्रिड) का नया एमएसपी 3180 से बढ़ाकर 3371, ज्वार (मालदांडी) का एमएसपी 3225 से बढ़ाकर 3421, बाजरा का एमएसपी 2500 से बढ़ाकर 2625, रागी का एमएसपी 3846 से बढ़ाकर 4290, मक्का 2090 से बढ़ाकर 2225, मूंगफली की एमएसपी 6377 से बढ़ाकर 6783, सूरजमुखी की एमएसपी 6760 से बढ़ाकर 7280, सोयाबीन की एमएसपी 4600 से बढ़ाकर 4892, तिल की एमएसपी 8635 से बढ़ाकर 9267, रामतिल की एमएसपी 7734 से बढ़ाकर 8717, कपास (मिडिल स्टेपल) की एमएसपी 6620 से बढ़ाकर 7121 और कपास (लॉन्ग स्टेपल) की एमएसपी 7020 से बढ़ाकर 7521 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News