कई बार ऐसा होता है कि अचानक बाहर जाना होता है, लेकिन हमारे पास कुछ सामान नहीं होता है. इस तरह की स्थितियों में कुछ छोटे-छोटे हैक्स काफी काम आते हैं। अगर आपके पास फाउंडेशन नहीं है और आपको मेकअप करना है, तो आप किसी हाइड्रेटेड मॉइश्चराइजर में कंसीलर को मिक्स कर के फाउंडेशन बेस की तरह लगा सकते हैं। इसे ब्यूटी ब्लेंडर से अप्लाई कर के सेट करें।
ड्राई शैम्पू
अगर आपके पास टाइम नहीं है या आप कहीं ट्रैवलिंग में है, तो ऐसे में आप इंस्टेंट ड्राई शैम्पू का यूज कर बालों को फ्रेशली वॉश्ड हेयर जैसा लुक दे सकती हैं।
लिप्स्टिक से बनाएं क्रीमी लुक ब्लशर
अगर आपके पास ब्लश या आईशैडो नहीं है, तो अपनी पिंक या रेड लिपस्टिक में कोकोनट ऑयल मिलाकर इसे ब्लशर की तरह यूज करें।
काजल और लिप बाम से आईशैडो
अगर आप आईशैडो कैरी करना भूल गई हैं, तो काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें। इससे पलकों के ऊपरी हिस्से पर काजल से डॉट्स बनाएं और फिर उन्हें उंगली से स्मज कर दें।
हेयर स्टाइल को करें ट्राई:-
हेयर स्टाइल से आप अपने लुक में एक बदलाव ला सकते हैं। आप नए नए हेयर स्टाइल को जरूर सीखें और अपने लुक में बदलाव करें।
नेलपेंट जरूर लगाये:-
लड़कियों को हमेशा नेलपेंट लगाना चाहिए। यह उनके हाथों की सुंदरता को बढ़ाता है।
अलग अलग ऑउटफिट्स को जरूर ट्राई करें:-
आपको हमेशा अपने लुक में चेंज करते रहना चाहिए और आपको अलग अलग ऑउटफिट्स को ट्राई करना चाहिए। इससे आप ट्रेंडी और कॉन्फिडेंट लगती हो
Comments