धर्म

कब है ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा शुभारंभ 22 जून 2024 को प्रातः 07ः31 बजकर पर हो रहा है। वहीं, इस तिथि का समापन 22 जून 2024 को 06ः37 मिनट पर होगा। ऐसे में ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 22 जून, शनिवार को किया जाएगा और स्नान-दान 22 जून, शनिवार के दिन किया जाएगा। कुछ पंडितों एवं कुछ जगहों पर ज्येष्ठ पूर्णिमा 21 जून शुक्रवार को मनाई जाएगी। आप अपने ज्योषित से पूछ कर हीं पूर्णिमा मनायें क्योंकि जगह एवं ग्रह नक्षत्र के हिसाब से पूर्णिमा की तिथि बदल सकती है।

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा तिथि पर गंगा स्नान करना और गरीबों को दान आदि करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर क्या करने से साधक को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन, गंगा या फिर किसी पवित्र नदी में स्नान करें। इसके बाद किसी ब्राह्मण को चंद्रमा से जुड़ी चीजें जैसे सफेद वस्त्र, शक्कर, चावल, दही या फिर चांदी का दान करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

क्या ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा की कहानी

पौराणिक कथाओं के अनुसार काशीपुर नगर में एक गरीब ब्राह्मण रहा करता था जो भिक्षा मांगकर अपना जीवन व्यतीत कर रहा था. एक दिन उसे भिक्षा मांगते देखकर भगवान विष्णु ने स्वयं एक बूढ़े ब्राह्मण के रूप लेकर उस गरीब ब्राह्मण के पास गए और कहने लगे, ‘हे विप्रे! श्री सत्यनारायण भगवान मनोवांछित फल देने वाले हैं. तुम उनका व्रत-पूजन करो, इस व्रत को रखने से मुनष्य सब प्रकार के दुखों से मुक्त हो जाता है.’ साथ ही भगवान विष्णु ने ब्राह्मण से कहा कि सत्यनारायण भगवान की पूजा करने और व्रत रखने के लिए पूर्णिमा तिथि शुभ होती है. इस उपवास से केवल भोजन न करना ही व्रत नहीं होता, बल्कि इस दिन मनुष्य को अपने हृदय में सुविचार रखने चाहिए. उपवास के समय हृदय में यह धारणा होनी चाहिए कि आज श्री सत्यनारायण भगवान हमारे पास ही विराजमान हैं. अत: अंदर व बाहर शुचिता बनाए रखनी चाहिए और श्रद्धा-विश्वासपूर्वक भगवान का पूजन कर उनकी मंगलमयी कथा का श्रवण करना चाहिए.

क्यों मनाई जाती ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा

श्री सत्यनारायण की कथा के अनुसार पूर्णिमा तिथि के दिन व्रत-पूजन करना मानव जाति का समान अधिकार है. चाहे वह निर्धन, धनवान, राजा हो या व्यवसायी, ब्राह्मण हो या अन्य वर्ग, स्त्री हो या पुरुष. यही स्पष्ट करने के लिए इस कथा में निर्धन ब्राह्मण, गरीब लकड़हारा, राजा उल्कामुख, धनवान व्यवसायी, साधु वैश्य, उसकी पत्नी लीलावती, पुत्री कलावती, राजा तुंगध्वज एवं गोपगणों की कथा का समावेश किया गया है. जिस तरह लकड़हारा, गरीब ब्राह्मण, उल्कामुख, गोपगणों ने सुना कि यह व्रत सुख, सौभाग्य, संपत्ति सब कुछ देने वाला है तो सुनते ही श्रद्धा, भक्ति तथा प्रेम के साथ सत्यव्रत का आचरण करने में लग गए और फलस्वरूप सुख भोगकर परलोक में मोक्ष के अधिकारी हुए. एक साधु वैश्य ने भी यही प्रसंग राजा उल्कामुख से सुना, किंतु उसका विश्वास अधूरा था और श्रद्धा में कमी होने के कारण उसने मन में प्रण लिया कि संतान प्राप्ति पर सत्यव्रत-पूजन करूंगा. सत्यनारायण भगवान की पूजा के प्रभाव से उसके घर एक सुंदर कन्या ने जन्म लिया. पत्नी ने उसे व्रत की याद दिलाई तो उसने कहा कि कन्या के विवाह के समय करेंगे. समय आने पर कन्या का विवाह भी हो गया किंतु उस वैश्य ने व्रत नहीं किया. फिर एक साहूकार अपने दामाद को लेकर व्यापार के लिए शहर चला गया. वहां उन दोनों को चोरी के आरोप में राजा चन्द्रकेतु ने कारागार में डाल दिया. इतना ही नहीं, साहूकार के अपने घर में भी चोरी हो गई और पत्नी लीलावती व पुत्री कलावती भिक्षावृत्ति के लिए विवश हो गई.

एक दिन कलावती ने किसी के घर श्री सत्यनारायण का पूजन होते देखा और घर आकर मां को प्रसाद दिया. तब मां ने अगले दिन श्रद्धा से व्रत-पूजन कर भगवान से पति और दामाद के शीघ्र वापिस आने का वरदान मांगा. श्री हरि प्रसन्न हो गए और स्वप्न में राजा को कह दिया कि वह दोनों बंदियों को छोड़ दे, क्योंकि वह निर्दोष हैं. राजा ने अगली सुबह उनका धन-धान्य तथा प्रचुर द्रव्य देकर उन्हें विदा किया. घर आकर पूर्णिमा के ​दिन साहूकार ने विधि-विधान से पूजन व व्रत किया. इतना ही नहीं, जीवनभर सत्यव्रत का आयोजन करता रहा. जिसके प्रभाव से सभी सांसारिक सुखों को भोगने के बाद उसे मोक्ष प्राप्त हुआ.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News