आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी और तिहाड़ जेल प्रशासन के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली सीएम का बयान आया है। उन्होंने चिट्ठी लिखकर दावा किया कि तिहाड़ जेल के दोनों बयान झूठे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) ने तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य बिगड़ने का दावा किया है। पार्टी ने कहा कि जेल में केजरीवाल का वजन लगातार गिर रहा है। अब तक 8 किलो तक वजन गिर चुका है। इस तरह वजन में गिरावट होना चिंताजनक बात है।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के दौरान सीएम केजरीवाल का वजन 70 किलो था। 2 जून को वजन घटकर 63.5 किलो हुआ। शनिवार 22 जून को वजन और घटकर 62 किलो हो गया। इस तरह अब तक उनका वजन 8 किलो तक गिर चुका है। पार्टी ने कहा कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सीएम केजरीवाल के घटते वजन को देखकर उनकी डाइट में पराठा और पूड़ी भी शामिल करने के लिए कहा है। आप ने कहा कि एम्स ने अभी तक केवल खून से संबंधित कुछ टेस्ट ही करवाएं हैं। हार्ट व कैंसर से संबंधित टेस्ट अब तक नहीं हुए है। सीएम केजरीवाल के वजन लगातार घटने को मैक्स के डॉक्टरों ने गंभीर माना था और कई टेस्ट कराने को कहा था, जिसके लिए सीएम केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने नहीं माना।
Comments