मध्य प्रदेश

Bhopal में बढ़ेगा प्रॉपर्टी, जल और मनोरंजन टैक्स

Bhopal Nagar Nigam Tax

2 जुलाई को भोपाल नगर निगम का लगभग 2500 करोड़ रुपए बजट पेश होगा। नगर निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए निगम प्रॉपर्टी, जल और मनोरंजन टैक्स में 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती है। बजट मीटिंग से पहले मेयर इन कौंसिल की बैठक होगी। मेयर इन कौंसिल की मंजूरी के बाद बजट को निगम के पटल पर लाया जाएगा। हालांकि, अभी बजट का एजेंडा सामने नहीं आया है। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि निगम की मुख्य बजट की बैठक 2 जुलाई होगी। इसमें भोपाल के विकास से जुड़े कई मुद्दे शामिल हैं। टैक्स बढ़ाने को लेकर कोई भी विचार अभी मेरे सामने नहीं है। यह बजट भोपाल के विकास पर केंद्रित होगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते 10 फरवरी को 3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए का अंतरिम बजट पेश किया गया था। इस बजट में किसी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया गया था। वहीं, नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस तय की गई थी। निगम के अनुसार- एक-दो दिन में एमआईसी की मीटिंग होगी। जिसमें बजट के संबंध में चर्चा होगी। इसमें बजट प्रस्तुत और पास किया जाएगा। इसके बाद यह परिषद की मीटिंग में मंजूरी के लिए लाया जाएगा।

इस बजट में अगले 9 महीने का होगा बजट
पिछले बजट की बात करें तो यह करीब 33 सौ करोड़ रुपए का था। इसके बाद फरवरी में 3 महीने यानी, अप्रैल, मई और जून के लिए अंतरिम बजट पेश किया गया। यह 808 करोड़ रुपए का था। अबकी बार भी सालभर का बजट पिछले बजट जितना ही होगा। इस हिसाब से अब 2500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। यह बजट अगले 9 महीने के लिए होगा।

808 करोड़ रुपए का अंतरिम बजट हो चुका पेश
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते 10 फरवरी को 3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए का अंतरिम बजट पेश किया गया था। इस बजट में किसी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया गया था। वहीं, नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस तय की गई थी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News