स्टॉक मार्किट

HERO MOTORCORP ने 1 जुलाई 2024 से दाम बढाने का एलान

मुनव्वर खान : HERO MOTOCORP ने बाइक और टू-व्हीलर्स के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है. 1 जुलाई 2024 से नई कीमतें लागू होंगी. सोमवार को शेयर 5,452 रुपये के मुकाबले 5,390 रुपये पर खुला है. खबर के बाद शेयर 5,480 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों में ₹1,500 तक बढ़ाने का एलान किया. बाइक्स और स्कूटर्स में 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी. यह बढ़ोतरी मॉडल और शहर के आधार पर लागू होगी. कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया था. लागत बढ़ने का कुछ हिस्सा कस्टमर्स पर डाला जाएगा.

Adani Group सभी सीमेंट कंपनियों को एक सिंगल कंपनी में बदलेगा
अदाणी ग्रुप सभी सीमेंट कंपनियों को एक सिंगल कंपनी में बदलने की सोच रहा है. कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि मर्जर कॉस्ट की से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन कंपनी माइनॉरिटी और अन्य स्टेकहोल्डर्स के हित में बेस्ट स्ट्रक्चर तैयार करने की दिशा में काम कर रही है. पेन्ना अधिग्रहण से अदाणी सीमेंट के समुद्री परिवहन लॉजिस्टिक्स को मजबूती मिलेगी, जिसमें साउथ इंडिया की सर्विस के लिए कोलकाता, गोपालपुर, कराईकल, कोच्चि और कोलंबो में पांच बल्क सीमेंट टर्मिनल होंगे.

टाटा ग्रुप की कंपनी दे रही 95 रुपए का डिविडेंड
अगले हफ्ते Bank of Baroda, Titan, Voltas समेत कई ऐसी कंपनियों के डिविडेंड का फायदा उठाने का मौका है.

25 जून 2024 (मंगलवार) को एक्स-डिविडेंड
Alkyl Amines Chemicals – ₹10 प्रति शेयर, Bharat Parenterals-₹1 प्रति शेयर, Cera Sanitaryware-₹60 प्रति शेयर, Filtra Consultants and Engineers- ₹3 प्रति शेयर, Tata Elxsi-₹70 प्रति शेयर, Voltas-₹5.5 प्रति शेयर

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News