मध्य प्रदेश

रीवा-भोपाल के मध्य नई ट्रेन का संचालन, देखिए रीवा-भोपाल टाइम-टेबल

new-train-running

मुख्यमंत्री डॉ. यादव हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को करेंगे रवाना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा-भोपाल के मध्य नई ट्रेन को भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन प्रदेश की राजधानी भोपाल से रीवा के बीच चलेगी. राज्य के उप-मुख्यमंत्री और रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ल ने इस ट्रेन से बड़ी राहत की उम्मीद जताई है.

नई रेल-सेवा (22145/46) 2 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात 10:30 बजे चलेगी तथा सुबह 8:05 बजे भोपाल पहुंचेगी।

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया आभार

उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा-भोपाल के मध्य नवीन ट्रेन संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रीवा से भोपाल के बीच यात्रियों की लंबी वेटिंग रहती थी, इस नवीन ट्रेन के संचालन से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।

गाड़ी संख्या 22145: भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02 अगस्त 2024 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से रात्रि 23:00 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 23:3 बजे, नर्मदापुरम अगले दिन मध्य रात्रि 00:13 बजे, इटारसी 00:55 बजे, पिपरिया 02:02 बजे, गाडरवारा 02:38 बजे, नरसिंहपुर 03:12 बजे, जबलपुर 04:45 बजे, कटनी 06:05 बजे, मैहर 06:53 बजे, सतना 07:40 बजे और सुबह 09:15 बजे रीवा पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 22146: रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03 अगस्त 2024 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से रात्रि 22:30 बजे प्रस्थान कर सतना 23:25 बजे, मैहर 23:53 बजे, कटनी अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे, जबलपुर 02:10 बजे, नरसिंहपुर 03:28 बजे, गाडरवारा 03:58 बजे, पिपरिया 04:33 बजे, इटारसी 05:50 बजे, नर्मदापुरम 06:23 बजे, रानी ‘कमलापति 07:28 बजे और सुबह 08:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी.

अधिक जानकारी के लिए आप रेल्वे के वेबसाईट अथवा रेल्वे पूछताछ सेंटर पर जायें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News