छत्तीसगढ मध्य प्रदेश

लगातार अपराध होने से देश में छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर पायदान में पहुंच गया है : विजय पांडेय

पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल एवं विधायक रांम कुमार यादव द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी ने नेहरू चौक में प्रदेश सरकार की नाकामियों एवं लचर कानून व्यवस्था के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होते ही अपराधियो का पौव बारह हो गया है। वर्तमान मुख्यमंत्री से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। अपराधी काबू में आ नहीं रहे है। घटनायें बढ़ती जा रही है। इस सरकार रहते अपराधियों को कानून से डर नहीं लगता है उल्टा इससे उनका हौंसला बढ़ता जा रहा है। लूटपाट, मर्डर, रेप आम घटना हो गई है।

बलौदाबाजार की घटना ऐतिहासिक है, जहां कलेक्टर, एसपी ऑफिस को ही भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। बलौदा बाजार जैसे छोटे जिले में हजारों की भीड़ में अपराधी शामिल हो और आग्नेय अस्त्र से हमला कर दे, वर्तमान सरकार देख कर भी चुप क्यों है। क्या सरकार तक यह अपराध नहीं पहुंच रहे हैं। क्या घटना भाजपा की गुटीय राजनीति का परिणाम है ? अपराधियो को कड़ी सजा मिले ताकि छत्तीसगढ़ जैसे शांत राज्य को अस्थिर न किया जा सके।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि लगातार अपराध होने से देश में छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर पायदान में पहुंच गया है। गत दिनों बलौदा बाजार की घटना से मुख्यमंत्री के लॉ एंड आर्डर की पोल खुल गई।

कोई आंदोलन होता है तब से प्रशासन अलर्ट रहता है, पर आंदोलन में इतनी भीड़ कैसे आई ? आंदोलन में असामाजिक तत्व कैसे पहुंचे? इतनी बड़ी घटना तात्कालिक नहीं हो सकती ?

ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर जैसे शांत क्षेत्र में 4 बच्चियों के साथ रेप हो गया। इसी तरह पत्थलगांव, जशपुर क्षेत्र में लगातार रेप की घटनाएं हो रही है, जहां से स्वयं मुख्यमंत्री आते हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी घटनाएं हो रही है, सरकार रोकने में असफल है।

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आज पूरा छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी में रहने के लिए मजबूर है। छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली वाला राज्य है पर आए दिन बिजली गुल हो जा रही है। आमजन के साथ बच्चे, बूढ़े, बीमार लोग बहुत परेशान हो रहे है, सरकार का नियंत्रण बिजली विभाग से हट गया है। बिजली विभाग के कर्मचारी न तो किसी का फोन उठाते और न ही समस्याओं को हल करने में रुचि दिखाते है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News