दिल्ली मध्य प्रदेश

दिल्ली में किन महिलाओं को मिलेगा महिला सम्मान निधि का लाभ

दिल्ली महिला सम्मान निधि का लाभ महिलाओं की आय के आधार पर तय होगा. बुधवार को सम्मान निधि योजना को लेकर पहली बैठक हुई. बैठक में सहमति बनी कि एक निश्चित आय तक की महिलाओं को ही यह लाभ मिलना चाहिए. पिछले बजट में दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान निधि योजना की घोषणा की थी. इसके तहत 18 साल से अधिक उम्र वाली सभी महिलाओं को 1000 रुपये महीना देने की योजना है. इसके तहत 2 हजार करोड़ का बजट आवंटन भी किया है.

ढाई लाख तक सालाना आय वाली महिलाओं को यह लाभ दिया जाए. इसके अलावा अगर किसी महिला के नाम पर गाड़ी है तो वह भी लाभार्थी नहीं हो सकती. इस लाभ से नौकरी पेशा महिलाओं को भी बाहर रखने का सुझाव आया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ हई बैठक में तय हुआ है कि जिन राज्यों में इस तरह की योजना पहले से चल रही है, उसका भी अध्ययन किया जाएगा. गहलोत ने अधिकारियों से कहा है कि अध्ययन के लिए अधिकारी उन राज्यों में भी जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि योजना क्या है?
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए इस योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को हर महीने 1 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। हालांकि केजरीवाल सरकार की तरफ से अभी योजना किस तारीख से लागू होगी इसकी घोषणा नहीं की गई है। न ही योजना से जुड़ी पूरी शर्तों और नियमों की भी कोई घोषणा हुई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News