स्टॉक मार्किट

FPI net investment details : शेयर बाजार से 64,000 करोड़ रुपये निकाले, 27 जनवरी से बदल रहे हैं शेयर मार्केट के नियम

FPI net investment details in Indian Market : भारतीय इक्विटी बाजारों से FPI अग़तार बिकवाली कर रहा है जनवरी महीने में यानी अब तक 64,156 करोड़ रुपये FPI निकल चुका है। बताया जा रहा है कि इसका मूल कारण रुपये के अवमूल्यन, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और कमजोर तिमाही नतीजों के चलते ऐसा हो रहा है।

रुपया हो रहा इससे लगातार कमजोर

भारतीय रुपये में लगातार गिरावट से विदेशी निवेशकों पर काफी दबाव है, जिससे वे भारतीय इक्विटी बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं हालांकि आईटी क्षेत्र में कुछ खरीदारी देखी गई। वहीं दूसरी और डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित नीतियों ने भी निवेशकों को सावधानी से कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है। ऐसे में निवेशक जोखिम भरे निवेश के रास्ते से दूर रहने के लिए मजबूर हैं।

बिकवाली से शेयर पर असर

वैश्विक और घरेलू मोर्चे पर अड़चनों के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों में अपना निवेश घटा दिया है। रुपये के मूल्य में गिरावट ने एफपीआई के बाहर जाने को और बढ़ावा दिया है, जिससे भारतीय बाजारों में लगातार बिकवाली का चक्र बन गया है।

निकासी से घरेलू बाजार में गिरावट आई

एफपीआई की तरफ से लगातार बिकवाली से न केवल भारतीय शेयर बाजार पर असर पड़ता है, बल्कि व्यापक आर्थिक परिदृश्य को लेकर भी चिंताएं पैदा होती हैं।

27 जनवरी से बदल रहे हैं शेयर मार्केट के नियम

भारतीय शेयर मार्केट में 27 जनवरी 2023 से नए सेटलमेंट सिस्टम की शुरुआत होने जा रही है. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद सेटलमेंट की अवधि कम हो जाएगी। बाजार नियामक सेबी ने T+1 (ट्रेड+1 दिन) सेटलमेंट साइकल पेश किया है। इसके तहत अब शेयरों में होने वाले कारोबार को एक दिन में ही सेटल कर दिया जाएगा। यानी आपको शेयर बेचने पर कारोबारी दिन के एक दिन बाद ही पैसा मिल जाएगा। पहले इसे जनवरी 2022 से लागू होना था पर इसे बढ़ा दिया गया था।

मौजूदा समय में अगर आप कोई शेयर खरीदते हैं तो आपके अकाउंट में वो दो दिन के बाद क्रेडिट होता है. क्योंकि फिलहाल T+2 नियम लागू है. T+1 व्यवस्था के लागू होने के बाद एक ही दिन में शेयर आपके खाते में क्रेडिट हो जाएंगे।

27 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock Market prediction : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 24 जनवरी को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। Energy और PSE इंडेक्स भी गिरावट पर बंद हुए। FMCG और IT इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

  • सेंसेक्स 330 अंक गिरकर 76,190 पर बंद हुआ।
  • निफ्टी 113 अंक गिरकर 23,092 पर बंद हुआ।
  • निफ्टी बैंक 221 अंक गिरकर 48,368 पर बंद हुआ।
  • मिडकैप 836 अंक गिरकर 53,263 पर बंद हुआ।

Top Looser company in last week

  • पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 4 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.25 लाख करोड़ रुपए घटा है। इनमें रिलायंस को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसका मार्केट कैप ₹74,969 करोड़ घटकर ₹16.85 लाख करोड़ रह गया।
  • LIC का मार्केट कैप ₹21,251 हजार करोड़ घटकर 5.19 लाख करोड़ रह गया।
  • SBI का मार्केट कैप ₹17,626 करोड़ घटकर 6.64 लाख करोड़ पर आ गया है।
  • ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹11,549 हजार करोड़ घटकर 8.53 लाख करोड़ रह गया। इसके अलावा इंफोसिस, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, HUL और ITC की मार्केट वैल्यू बढ़ी है।

इस हफ्ते ये कंपनियां जारी करेंगी अपने तिमाही नतीजे

इस हफ्ते 500 से ज्यादा कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। मारुति सुजुकी, कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, और अडाणी पोर्ट्स आदि कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इसके अलावा, हुंडई मोटर इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, गेल इंडिया, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, अडाणी टोटल गैस, अडाणी विल्मर, बीएचईएल, सुजलॉन एनर्जी, टीवीएस मोटर और अडाणी पावर जैसी कई दूसरी बड़ी कंपनियां भी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

सोमवार से भारतीय शेयर बाजार की चाल विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। अगर वो बाजार से पैसा निकालना जारी रखते हैं तो बाजार में और गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, बिकवाली थमने पर बाजार में स्थिरता आ सकती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News