टेलीकॉम कंपनियों Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone-Idea ने इस महीने से अपने प्लान को महंगा किया है. दूरसंचार कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में 11 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. सबसे पहले रिलायंस जियो ने टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था. उसके बाद भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया.
टेलीकॉम कंपनी JIO, VI और AIRTEL के टेरिफ प्लान बढ़ने की वजह से बीएसएनएल की तरफ लोगों जुड़ाव होता जा रहा है। BSNL का अगर NETWORK अच्छा हो तो काफी लोग BSNL को प्राथमिकता दे सकते है , लोग चाहते है BSNL से जुड़ना । अगर BSNL भी JIO, VI और AIRTEL जैसे NETWORK देने में समर्थ हो तो हर कोई BSNL से जुड़ना चाहेगा । लोगों का कहना है कि मुफ्त नेट देकर पहले लोगों को आदत लगाई, अब जियो 10 गुना वसूली कर रहा है। टेलीकॉम बाजार में कंपनियों की यह मनमानी लूट नहीं चलने देंगे।
भारत में मोबाइल सेवाएं दुनिया के प्रमुख देशों की तुलना में सस्ती
सरकार ने सफाई देते हुए दोहराया है कि अभी भी भारत में मोबाइल सेवाएं दुनिया के प्रमुख देशों की तुलना में सस्ती हैं. भारत में मोबाइल सेवाओं की दरें दुनिया के प्रमुख देशों की तुलना में कम हैं. दूरसंचार विभाग ने अपनी बात रखने के लिए इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन के द्वारा जारी आंकड़ों को आधार बनाया है. आईटीयू के आंकड़ों में न्यूनतम मोबाइल, वॉयस और डेटा के बास्केट (140 मिनट, 70 एसएमएस और 2 जीबी डेटा) की दरें बताई गई हैं. डेटा पिछले साल यानी 2023 के हिसाब से है.
टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा दरों में की जाने वाली बढ़ोतरी की ट्राई निगरानी करता है और देखता है कि ये बदलाव तय दायरे में रहें. दूरसंचार विभाग ने साथ ही ये भी जोड़ा कि बीते 2 सालों से देश में मोबाइल टैरिफ में कोई बदलाव नहीं हुआ था, जबकि उस दौरान टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ने देश में 5जी सेवाएं शुरू करने पर भारी निवेश किया.
Comments