HDFC Credit Card के नियम में बदलाव, देना होगा अतिरिक्त चार्ज

Hdfc credit card rules

HDFC Credit Card rules updates

HDFC BANK ने अपने Credit Cards के नियमों में बदलाव कर दिया है। ये नए नियम 1 अगस्त 2024 से लागू होंगे। 2दिनों में क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करना महंगा साबित हो सकता है। एचडीएफसी बैंक के ये बदलावआपके क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर असर डाल सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप्स होगा महंगा :

Hdfc bank credit card rules updates के अंतर्गत यदि Paytm, Mobikwik, CRED जैसे थर्ड-पार्टी Payment Apps के जरिए किए जाने वाले सभी Rental Transaction पर 1% चार्ज वसूला जाएगा.

एजुकेशनल ट्रांजैक्शन :
स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट के जरिए ट्रांजैक्शन पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा.

पेट्रोल भरवाने पर:
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के द्वारा 15 हजार रुपये से कम का पैट्रोल भरवाने पर कोई चार्ज नहीं परंतु यदि एक बार में 15 हजार रुपये से ज्यादा का पेट्रोल के लिए पेमेंट किया तो, आपको 1% एक्सट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News