Android और iOS से वीडियो एवं डाटा डिलीट होने पर कैसे रिकवर करें

mobile repairing service

यदि आपने अपने फोन में गलती से अपनी कोई खास वीडियो को डिलीट कर दिया है जिसे आप हटाना नहीं चाहते थे और अब आप उसे वापिस पाना चाहते हैं। ऐसे में आप किसी मोबाईल के पास जायेंगे या चिंतित हो जायेंगे। लेकिन अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। हम यहां बात करेंगे अपने फ़ोन के डिलीट डाटा को आसानी से वापस पाने के तरीके पर। तो चलिए देखते हैं कि यह कैसे काम करता है।

Android और iOS फ़ोन की फ़ाइलें आसानी से वापस पाने का तरीका :

एंड्रॉइड और आईओएस फोन से डिलीट हुए वीडियो को रिकवर करने के लिए आप निम्नलिखित कदमों का पालन कर सकते हैंः

एंड्रॉइड फोन से डिलीट वीडियो को कैसे वापिस लायें :

  • सबसे पहले अपने मोबाईल के प्ले स्टोर से एक वीडियो रिकवरी ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप को खोलें और फिर डाटा स्कैन करें जिससे डिलीट हुए वीडियो को हम सर्च कर सकें।
  • स्कैनिंग पूरी होने पर हमें एक डिलीट हुए वीडियो की सूची मिलेगी जिसे हम अपने वीडियो को पुनः स्टोर कर सकते हैं इसके लिए ऐप में दिये गये निर्देशों का पालन करें।

उम्मीद इन तरीकों से आपको डिलीट हुए वीडियो को पुनःस्थापित करने में मदद मिलेगी। अब बात करते हैं आईओएस यानी एप्पल डिवाइस की।

iOs फोन से डिलीट वीडियो को कैसे वापिस लायें :

  • आपको iCloud वेबसाइट पर जायें।
  • अपनी Apple ID से लॉग-इन करें उसके बाद “फ़ोटो“ टैब और फिर “एल्बम“ दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • recently deleted विकल्प होगा और यहीं पर आपको संभवत: वे फ़ाइलें मिलेंगी जिनकी आप तलाश कर रहे हैं।
  • सबसे पहले अपने आईफोन में प्ले स्टोर को खोलें।
  • ऊपरी मेनू स्थानांतरण बार पर टैप करें।
  • यहां, आपको हाल ही में हटाए गए वीडियो की सूची मिलेगी जिससे आप अपनी गलती से डिलीट हुए वीडियो को रि-स्टोर कर पुनःस्थापित कर सकते हैं।

मुझे लगता है यह तरीका भी आपके काम आयेगा। डिलीट हुए वीडियो को पुनःस्थापित करने में मदद मिलेगी। अब बात करते हैं आईओएस यानी एप्पल डिवाइस की।

क्या डिलीट हुए वीडियो को रिकवर करने के लिए रिकवरी ऐप्स के अलावा भी अन्य तरीके हैं?

जी हाँ, वीडियो रिकवरी ऐप्स के अलावा भी अन्य तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप डिलीट हुए वीडियो को रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको आप अपने फोन के बैकअप वेबसाइट या मोबाइल कंपनी द्वारा दिये गये एप का उपयोग करके भी अपने वीडियो को रिकवर कर सकते हैं।

इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आप अपने फोन के स्टोरेज से सीधे अपने वीडियो को रिकवर करने की कोशिश कर सकते है। बस ध्यान रखें कि कहीं इससे आपके फोन स्टोरेज को कोई नुकसान न हो।

विशेष रिकवरी सॉफ्टवेयर द्वारा फोन डाटा की रिकवरी

आप विशेष रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने मोबाइल के स्टोरेज मेमोरी से अपने डाटा को वापस ला सकते हैं। यहां इस बात का ध्यान रखें कि आपने अपने फैक्टरी रिसेट द्वारा फोन को फॉरमेट तो नहीं किया है। यदि नहीं किया है तो फिर आप विशेष एप द्वारा आप अपने बेकअप से अपने डेटा को रिकवर नहीं कर सकते हैं।

अपने मोबाइल के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अन्य उपाय :

  • अपने Mobile Operating Sysyem और Apps को नियमित अपडेट रखें।
  • नियमित रूप से अपने मोबाइल डेटा का बैकअप बनाकर रखें या अपने किसी एक्सटर्नल मेमोरी जैसे पेन ड्राइव या कम्प्यूटर हार्ड डिस्क में सुरक्षित रख सकते हैं।
  • किसी ऑनलाइन बैकअप ऐप्स के माध्यम से सुरक्षित रख सकते हैं।
  • स्क्रीनलॉक और पासवर्डः अपने मोबाइल में मजबूत स्क्रीनलॉक और पासवर्ड लगाएं। इससे अनचाहे उपयोगकर्ताओं से आपके डेटा की सुरक्षा होगी।
  • मोबाईल में लायसेंसधारी एक अच्छा Antivirus software इंस्टॉल करके रखें।
  • किसी Third Party Apps को इंस्टॉल करते समय उनके द्वारा मांगी गई अनुमतियों को ध्यान से पढ़ें और आवश्यकता के अनुसार ही अनुमतियों को दें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News