Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने वाले हैं। ओलंपिक में शामिल होने के लिए भारतीय खिलाड़ी पेरिस पहुंचने लगे हैं। इस बार भारत की ओर से 117 एथलीट्स का दल पेरिस जा रहा है। इस दल में लगभग 40 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। ओलंपिक खेलों का उद्घाटन 26 जुलाई (शुक्रवार) को हो रहा है.
सबसे कम उम्र के खिलाड़ी झेंग हाओहाओ, सबसे युवा एथलीट धिनिधि देसिंघु भारत की
भारत के 117 एथलीट कुल 16 खेलों की 69 पदक स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. इस बार ओलंपिक में भाग ले रहे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी झेंग हाओहाओ हैं. ये होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 में चीन के तरफ से भाग ले रहे हैं. उनकी उम्र 11 साल 11 महीने हैं. चीन के तरफ से ये स्केटबोर्ड खेल में भाग ले रहे हैं. भारत की सबसे युवा एथलीट धिनिधि देसिंघु हैं. ये भारत के तरफ से 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भाग लेने के लिए टीम से जुड़ी है. इनकी उम्र 14 वर्ष और 2 महीने हैं. ये बेंगलुरु की रहने वाली हैं
पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी
पीवी सिंधु – बैडमिंटन, अश्विनी पोनप्पा – बैडमिंटन, मीराबाई चानू – वेटलिफ्टिंग, निकहत जरीन- मुक्केबाजी, प्रीति पवार- मुक्केबाजी, विनेश फोगाट – कुश्ती, रीतिका हुड्डा- कुश्ती, निशा दहिया कुश्ती, अंशु मलिक – कुश्ती, भजन कौर- तीरंदाजी, श्रेयसी सिंह – निशानेबाजी आदि।
Comments