शेफाली की बल्लेबाजी देखकर संजय बांगर को वीरेंद्र सहवाग की याद आई।

India women's national cricket team

Womens Asia Cup 2024: India women’s national cricket team ने Women’s Asia Cup में शानदार शुरुआत की, पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। Smriti Shriniwas Mandhana ने सबसे अधिक रन बनाए, जबकि Shafali Verma  ने 29 गेंदों पर 40 रन ठोके। इस पारी के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने शेफाली की तुलना वीरेंद्र सहवाग से की। उन्होंने कहा, ‘जब मैं शेफाली का बैट देख रहा था, तो मुझे वीरेंद्र सहवाग की याद आई। उसकी कदमों का इस्तेमाल सहवाग जैसा है। पहले 6 ओवर में उसने विरोधी टीम का आत्मविश्वास तोड़ दिया, और उसका ऑफ ड्राइव सबसे बेहतरीन शॉट था।

शेफाली की बैटिंग ने वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी

ये मैच देखकर इधर संजय बांगर ने कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मुझे शेफाली की बैटिंग ने वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी। खेलते समय शैफाली के जो कदम पड़ते हैं वो बिल्कुल सहवाग की तरह है। उसने पहले 6 ओवर में विरोधी टीम का आत्मविश्वास तोड़ दिया, क्योंकि उसने लगातार अच्छे शॉट खेले। उसका ऑफ ड्राइव सबसे बेहतरीन था।“

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News