IREDA के शेयरों में 5% तक की गिरावट

IREDA share update news : 16 जुलाई को IREDA के शेयरों में 5% तक की गिरावट आई और यह 273.15 के Intraday Low पर पहुंच गया। IREDA के शेयरों में पिछले चार दिनों से जारी तेजी आज बिखरकर रह गई. कुछ दिन पहले IREDA के शेयर 240 रुपये से बढ़कर 30% की बढ़त से 310 रुपये पर पहुंच गया था। कई मार्केट एक्सपर्ट ने अभी फिलहाल IREDA शेयरों पर Sell रेटिंग बरकरार रहेगी और इसे 430 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

यह स्टॉक सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला स्टॉक बन गया है. IREDA के एसेट quality में तिमाही आधार पर सुधार हुआ है। कंपनी का ग्रॉसNPA मार्च तिमाही में 2.36% से घटकर 2.9% पर आ गया। जून तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले साल की तुलना में 37.6% बढ़कर 507.8 करोड़ रुपये रही।

ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर बिक्री की सलाह बनाए रखी है. और स्टॉक के लिए लक्ष्य को संशोधित कर 130 कर दिया है. मंगलवार को शेयर 289.65 रुपये के भाव के मुकाबले 288.70 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर गिरकर 275 रुपये के नीचे आ गया. यानि फिलिपकैपिटल के मुताबिक स्टॉक में यहां से 55 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News