गाजा में लौटेगी शांति, इजरायल और हमास के बीच हो गया सीजफायर

Israel, Hamas Reach Ceasefire, Hostage Agreement To End Gaza War

अभी ताजा समाचार के अनुसार अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि सीजफायर के तहत गाजा में युद्ध विराम समझौता हो गया है। इस सीजफायर के तहत हमास, गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजराइली नागरिकों को रिहा करेगा।

हमास इजराइली नागरिकों को करेगा रिहा

गाजा में 15 महीने से जारी जंग रोकने पर इजराइल और हमास सहमत हो गए हैं। सीजफायर के दौरान हमास, गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजराइली नागरिकों को रिहा करेगा। बदले में इजराइल भी हमास के लोगों को छोड़ेगा। हालांकि, अब तक सीजफायर को लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

सीजफायर के दौरान आगे क्या होगा?

सीजफायर डील के पहले चरण में इजराइली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे अपने इलाके में चली जाएगी। फिलहाल इस सीजफायर डील को इजराइली कैबिनेट में पेश होना बाकी है। वहां इसे मंजूरी मिलते ही सीजफायर डील को तुरंत लागू किया जाएगा। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस डील को लेकर कहा कि हमास जल्द ही बंधकों को रिहा कर देगा।

कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी ने हमास और इजराइल के प्रतिनिधियों से बुधवार को मुलाकात की, जिसके बाद ये डील पूरी हुई।

अमेरिका और हमास ने सीजफायर की पुष्टि की

अमेरिका के तीन अधिकारियों और हमास के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि समझौता हो गया है। दोहा में मध्यस्थों द्वारा आधिकारिक घोषणा से पहले सौदे की रूपरेखा पर चर्चा करने वाले तीनों अमेरिकी अधिकारियों ने निजी रूप से यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को समझौते के सिलसिले में संबोधन की तैयारी कर रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News