टेलीविज़न

Laughter Chefs season 2 : जनवरी में होगी ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 की वापसी

रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ अगले साल जनवरी 2025 में अपने सीजन 2 के साथ लौटेगा। ये शो सलमान खान होस्टेड ‘बिग बॉस 18’ को रिप्लेस करेगा। आम तौर पर ‘बिग बॉस’ का शो 100-106 दिनों तक चलता है, तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ का नया सीजन जनवरी के बीच में शुरू होगा। पहले ऐसी खबरें आई थी कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सीजन 2 को कुछ कारणों से रोक दिया गया था। लेकिन अब चैनल ने इसे आगे बढ़ने का सिग्नल दे दिया है। और इसका प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। इस शो को ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट बना रहा है, जो पहले सीजन का भी प्रोड्यूसर था। बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 1 का आखिरी एपिसोड 4 अक्टूबर को टेलीकास्ट हुआ था। इसे ऑडियंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

शो में अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, भारती सिंह, अर्जुन बिजलानी, जनत जुबैर, रीम शेख, अंकिता लोखंडे-विकी जैन जैसे टीवी के कई बड़े चेहरे थे, जो अलग अलग कॉमेडी टास्क करते थे। शो को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। । शो के फॉर्मेंट में कुछ बदलाव होने की संभावना है ताकि ये पहले से ज्यादा मजेदार और एंगेजिंग बन सके।

नए एक्टर्स की हो सकती एंट्री

सीजन 2 में कौन-कौन से एक्टर्स नजर आएंगे, इस पर अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि कुछ पुराने चेहरे लौटेंगे और साथ में कुछ नए एक्टर्स भी नजर आ सकते हैं। इस शो में प्रतिभागियों को खास कुकिंग टास्क दिए जाते हैं, जिन्हें मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी जज करते हैं। इनके साथ भारती सिंह भी होती हैं, जो ऑडियंस को एंटरटेन करती हैं। हर हफ्ते, कंटेस्टेंट को तय मानकों के अनुसार अलग-अलग खाना तैयार करनी होती हैं, जिनकी जज हरपाल और भारती करते हैं। शो का खास पहलू ये है कि जो भी कंटेस्टेंट या जोड़ी सबसे सही और टेस्टी डिश बनाती है, उसे स्टार्स दिए जाते हैं। हर हफ्ते के एपिसोड के अंत में, जिस जोड़ी के पास सबसे ज्यादा स्टार्स होते हैं, उन्हें ‘लाफ्टर शेफ्स ऑफ द वीक’ का खिताब दिया जाता है।

Season 1 को भारती सिंह ने होस्ट किया था

Laughter Chefs Season 1 का पहला एपिसोड 1 जून 2024 को आया था। इसे कलर्स चैनल पर ऑनएयर किया गया और ओटीटी पर जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम किया गया। शो को भारती सिंह ने होस्ट किया। जज हरपाल सिंह सोखी थे। 6 जोड़ियां थीं। अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, सुदेश लहरी-निया शर्मा, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, जन्नत जुबैर-रीम शेख, करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य-अली गोनी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News