बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की बुधवार शाम अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आडवाणी जी को उम्र संबंधित समस्याओं के काऱण अस्पताल लाना पडा है. फिलहाल उन्हें नई दिल्ली एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट, बुजुर्गों का इलाज करने वाला विभाग में निगरानी में रखा गया. जानकारी के मुताबिक 96 साल के बुजुर्ग नेता पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं, हलांकि अभी तक घऱ पर ही उनका चेकअप होता रहा है. बुधवार को ज्यादा दिक्कत महसूस होने के बाद उन्हें एम्स लाया गया .
लालकृष्ण आडवाणी वरिष्ठ भाजपा नेता लंबी उम्र के चलते समय-समय पर सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना करते रहे हैं। जिसके चलते घर पर भी उनकी नियमित जांच होती रहती है।
लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य से जुड़ी ताजा अपडेट अभी तक सामने नहीं आई है। दिल्ली एम्स के चिकित्सक और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से जल्द ही आडवाणी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि इसी साल बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत सरकार की तरफ से देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान यानी भारत रत्न दिया गया था।
Comments