गौ माता के संरक्षण के प्रति मध्यप्रदेश सरकार सदैव संकल्पित : मुख्यमंत्री
Hi-tech Gaushala being built in Bhopal : भोपाल के बरखेड़ा डोब में 10 करोड़ रुपए की लागत से 25 एकड़ जमीन पर बनने वाली गोशाला मध्यप्रदेश की पहली हाईटेक गोशाला का भूमि पूजन शनिवार को CM डॉ. मोहन यादव करेंगे। इसमें सीसीटीवी कैमरे और गोवंश का डेटा ऑनलाइन रहेगा साथ ही साथ चिकित्सा वार्ड की सुविधा भी रहेगी।
यह गौशाला भोपाल से 20 किलोमीटर दूर बरखेड़ी डोब में 10 हजार गोवंश की क्षमता वाली गोशाला बन रही है। यहीं पर चिकित्सा वार्ड भी बनेगा। यहां गोवंश का इलाज भी हो सकेगा।
सीएम ने की ये घोषणाएं
- सूखी सेवनिया शासकीय स्कूल को सीएम राइज बनाया जाएगा।
- सूखी सेवनिया रोड को फोरलेन बनाएंगे। ये पीडब्ल्यूडी बनाएगा।
- गोवंश पालकों को क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे।
- बरखेड़ी डोम क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे।
- अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में गोमाता से संबंधित कोर्स शुरू करेंगे।
हरा चारा, भूसा और पशु आहार की सप्लाई के लिए विशेष इंतजाम
पहले फेज में 2 हजार गायों की क्षमता वाले क्षेत्र का निर्माण तेजी से प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है। गोशाला में हरा चारा, भूसा और पशु आहार की सप्लाई के लिए मॉडर्न कन्वेयर बेल्ट सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। लगभग 15 करोड़ रुपए से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत गोशाला का निर्माण करेगी।
गोबर और गौ मूत्र से जैविक खाद और अन्य सामग्री के लिए विशेष यूनिट तैयार होगी
गोशाला में गायों के गोबर और मूत्र से जैविक खाद और अन्य सामग्री तैयार करने के लिए एक यूनिट भी लगाई जाएगी। घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए आधुनिक चिकित्सा वार्ड का निर्माण किया जाएगा।
गौशाला में होंगी ये सुविधाएं
- पशुओं की एंट्री से लेकर उनकी देखभाल और मेडिकल जांच रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।
- गोवंश को कहां से, कौन और कब लाया है, इसका सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा।
- अभी शहर की अधिकतर गौशालाओं में गंदगी होती है, लेकिन यहां मशीनों से सफाई होगी।
- मवेशियों का आहार भी मशीनों के जरिये तैयार किया जाएगा।
- वेटरनरी डॉक्टर और गायों की देखभाल के लिए अलग से स्टाफ होगा।
- हर मवेशी का रिकॉर्ड और मॉनिटरिंग की जाएगी।
Comments