मध्य प्रदेश

MP NEWS UPDATE : प्रदेश की अब तक की मुख्य खबरें

MP cabinet expansion : मोहन कैबिनेट के तीसरे विस्तार की कवायद हुई तेज

भोपाल: मोहन यादव कैबिनेट के विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं, मध्यप्रदेश कैबिनेट में 35 मंत्री हो सकते हैं। रामनिवास रावत के मंत्री बनने के बाद भी मोहन कैबिनेट में 3 पद खाली हैं। 8 जुलाई को हुए कैबिनेट के दूसरे विस्तार में मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को अभी तक कोई विभाग नहीं दिया गया है। जिन वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया गया है उनमें सागर की रहली से विधायक गोपाल भार्गव, सागर से विधायक भूपेंद्र सिंह और पन्ना से विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह का नाम है। जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया था उनको सरकार में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। पार्टी उन्हें कुछ बड़े निगम व मंडल की जिम्मेदारी देने पर विचार कर रहा है, उन्हें मंत्री का दर्जा भी मिल सकता है।

एक दिन में 11 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का विश्व रिकार्ड

इंदौर : इंदौर में 11 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए है। विश्व रिकार्ड को जांचने के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम इंदौर आई थी। इंदौर की रेवती रेंज टेकरी पर रविवार को यह रिकॉर्ड बना। इसमें सहभागी बनने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खासतौर से इंदौर आए थे। उन्होंने अपनी मां कुसुमबेन की याद में पौधा रोपा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मेयर पुष्य मित्र भार्गव और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गिनीज बुक की ओर से विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

SP की गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत

अनूपपुर : अनूपपुर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी से बीते दिन हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत के 28 घंटे बाद मंगलवार दोपहर उसका अंतिम संस्कार हो सका। मृतक के परिजन पुष्पराजगढ़ विधायक फुदेलाल सिंह के आने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की जिद पर पड़े हुए थे।

भोपाल-उज्जैन समेत कई शहरों में तेज बारिश

मौसम विभाग : उज्जैन समेत कई जिलों में रविवार को तेज बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। मौसम विभाग में 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उज्जैन में शिप्रा नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया और घाट के किनारे पर छोटे मंदिर डूब गए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News