मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में पर्यटन के नए युग का हो रहा सूत्रपात : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

New Era of Tourism Taking Shape in Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के प्रतिष्ठित वैश्विक पटल पर मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और निवेश संभावनाओं का गौरवशाली चित्रण पर आकर्षक प्रेजेंटेशन दिया। ‘रीइमेजिनिंग टूरिज्म एट स्केल: हाउ मध्यप्रदेश इज ड्राइविंग ग्रोथ थ्रू इनोवेशन, कल्चर एंड कनेक्टिविटी’ विषय पर आयोजित एक उच्च स्तरीय सेशन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन्वेस्टमेंट और हॉस्पिटिलिटी सेक्टर्स के प्रतिनिधियों को ‘अतुल्य भारत के हृदय प्रदेश’ की विकास यात्रा में सहयात्री बनने के लिये आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश वर्तमान में एक आकांक्षी और तीव्र गति से विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने रेखांकित किया कि राज्य केवल अपनी भौगोलिक स्थिति ही ‘भारत का हृदय’ नहीं है, बल्कि अपनी नवाचारी नीतियों और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित कर पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगामी परियोजनाओं की विस्तृत रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और पुरातात्विक वैभव को आधुनिक सुविधाओं के साथ जोड़कर पर्यटन के एक नूतन युग का सूत्रपात किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश ‘अतिथि देवो भव:’ की सनातन संस्कृति और आधुनिक नवाचार के उत्कृष्ट समन्वय कर संगम स्थल

वैश्विक समुदाय का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश न केवल निवेश के अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह ‘अतिथि देवो भव:’ की सनातन संस्कृति और आधुनिक नवाचार के उत्कृष्ट समन्वय कर संगम भी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवाचार और सुदृढ़ कनेक्टिविटी के माध्यम से मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

सचिव पर्यटन और प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड डॉ. इलैयाराजा टी. ने एक सारगर्भित प्रेजेंटेशन से राज्य के पर्यटन परिदृश्य का ‘स्नैप शॉट’ प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की वन्य जीव संपदा, स्थापत्य कला और गौरवशाली इतिहास अद्वितीय हैं। उन्होंने राज्य की साहसिक निवेश रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि टूरिज्म और हॉस्पिटिलिटी सेक्टर्स के लिए मध्यप्रदेश के पास अधिशेष बिजली, भूमि और जल संसाधन उपलब्ध हैं। हवाई, रेल और सड़क मार्ग की बेहतर कनेक्टिविटी ने मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेशकों के लिए एक आदर्श केंद्र बना दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की मैनचेस्टर यूनाइटेड के निदेशक से चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश खेल अधोसंरचना, प्रशिक्षण, अकादमियों और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों के माध्यम से राज्य को एक उभरते खेल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़े निवेश, प्रशिक्षण शिविर, अंतर्राष्ट्रीय मैच और टूर्नामेंट जैसे आयोजन राज्य में खेल पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोज़गार के नए अवसर भी सृजित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम–2026, दावोस में विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के एक्ज़ीक्यूटिव को-चेयर एवं निदेशक श्री अवराम एवी ग्लेज़र से मुलाक़ात कर खेल विकास, निवेश, जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने, खेल पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों से जुड़े संभावित सहयोग पर चर्चा कर रहे थे।

मध्यप्रदेश खेलों को केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित न रखते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, युवाओं के विकास तथा सामाजिक जुड़ाव का प्रभावी माध्यम मानता है। उन्होंने विशेष रूप से फुटबॉल का उल्लेख करते हुए कहा कि यह खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और फिटनेस के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर राज्य की पहचान बनाने का सशक्त माध्यम बन सकता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News