OPPO Reno12 Pro Hands On Review in Hindi

  • Storage : RAM and ROM Capacities 12GB + 256GB / 12GB + 512GB
  • Camera : Main: 50MP
  • Battery : 5000mAh/19.55Wh (Typical)
  • AI Feature – AI Eraser 2.0

OPPO Reno Series ने हमेशा नए डिजाइन और इमेजिंग फीचर्स वाले फोन लांच किए हैं। OPPO ने हाल ही में OPPO Reno12 Pro 5G भारतीय बाजार में पेश किया है, जो कई रोज़मर्रा के AI फीचर्स जैसे AI Eraser 20.0, AI Best Face, और AI Clear Voice से लैस है। इस फोन के कैमरे में GenAI का समर्थन है, जो आपकी फोटोग्राफी को एक नया आयाम देगा।

इस फोन का कैमरा सेटअप तीन रियर कैमरों से युक्त है, जिसमें 50MP Sony LYT-600 सेंसर प्राइमरी लेंस है, जो OIS के साथ आता है। दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड Sony IMX355 सेंसर है, जबकि तीसरा 50MP का Samsung S5KJN5 टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा है, जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम है। फ्रंट में 50MP का कैमरा है, जो अब ऑटोफोकस और पोर्ट्रेट दोनों को सपोर्ट करता है।

OPPO Reno12 Pro 5G के AI Eraser 2.0 फीचर के साथ अनचाहे ऑब्जेक्ट को कुछ ही सेकंड में हटाया जा सकता है। AI Clear Face ग्रुप सेल्फीज़ को शानदार तरीके से ऑटोमैटिक एडिट करता है, और AI Best Face सबसे अच्छे चेहरे की पहचान करता है।

इसमें 6.7 इंच की क्वॉड कर्व्ड इनफाइनाइट OLED डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन FHD+ (2220×1080 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, जबकि इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स और लोकल 1500 निट्स है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है, जो ड्रॉप, बेंड और स्क्रैच से बचाता है।

AI Writer फीचर यूजर्स को कीबोर्ड पर टाइप करते समय क्रिएटिव सुझाव देता है। AI Speak और AI Summary इंटरनेट कंटेंट को समराइज कर सकते हैं और सुनने की सुविधा भी देते हैं।

Image source and Full Specification – gsmarena.com

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News